अभी-अभी : झारखंड में मोदी सरकार, BJP-35 और JMM+- 31 पर आगे

झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझान काफी तेजी से बदल रहे हैं। अबतक 79 सीटों के रुझान में कांग्रेस+ को 31 सीटों पर बढ़त मिलता दिख रहा है। वहीं भाजपा(35) भी ज्‍यादा पीछे नजर नहीं आ रही है। वहीं, अन्‍य भी 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हेमंत सोरेन दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं। मतगणना के मद्देनजर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए गए हैं। आज 1,215 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव हुए थे। एग्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत न मिलने से पूरे देश की उत्सुकता झारखंड विस चुनाव के नतीजों को लेकर है।सबसे पहले तोरपा और चंदनकियारी का परिणाम आएगा, क्योंकि यहां 13-13 राउंड की ही गिनती होनी है। सबसे अधिक 28 राउंड की गिनती चतरा में होनी है। इस कारण इस सीट का परिणाम सबसे अंत में आएगा।

कांग्रेस+(. बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम 3 सीट पर आगे चल रही है. सुदेश महतो की पार्टी आजसू 3 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 4 सीट पर आगे.

–जेएमएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन बरहेट सीट से पीछे हो गये थे लेकिन अब वे एक बार फिर आगे हो गये हैं.-कोडरमा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव आगे चल रहीं हैं.-चक्रधरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्‍मण गिलुवा आगे चल रहे हैं.

-भवनाथपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप शाही आगे चल रहे हैं. -रांची विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह आगे चल रहे हैं जबकि सीएम रघुवर दास जमशेदपुरी पूर्वी से आगे चल रहे हैं. –मतगणना शुरू हो चुकी है. पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. पोस्टल बैलेट की गिनती में पहला रुझान जेएमएम के पक्ष में आया है. –घाटशिला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना प्रांगण में जाते हुए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *