अभी-अभी : खत्म हुआ इंतजार, JDU-BJP ने पार्टी के इन चेहरों का टिकट किया फाइनल, देखिए लिस्ट

बीजेपी ने जिन नामों पर मुहर लगाई है उनमें दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर- नितिन नवीन, कुम्हरार – अरुण सिन्हा, पटना साहिब – नंदकिशोर यादव, बाढ़- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, बख़्तियारपुर- रणविजय सिंह, दानापुर- आशा सिन्हा, बिक्रम- अतुल कुमार शामिल हैं.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड मंगलवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. इस बीच न्यूज़ 18 को जेडीयू से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पार्टी ने अपने सीनियर नेताओं समेत कई मंत्रियों के टिकट को भी बरकरार रखा है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक निखिल मंडल मधेपुरा से, आलम नगर से नरेंद्र नारायण यादव, महेश्वर यादव — गायघाट, विजेंद्र यादव— सुपौल, पूनम यादव — ख़गड़िया, चंद्रिका राय — परसा, आसमाँ परवीन — महुआ, ख़ुर्शीद आलम — सिकटा, वाल्मीकीनगर — रिंकु सिंह माँझी —- गौतम सिंह, लेसी सिंह — धमदाहा, सुनीता सिंह चौहान — बेलसंड से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

इसके अलावा महेश्वर हज़ारी — कल्याणपुर, रमेश ऋषिदेव — सिंहेश्वर, मदन सहनी — बहादुरपुर से भी चुनाव लड़ने की खबर है. दूसरी ओर राजद में भी दूसरे दिन सिंबल बंटने का काम जारी है तो वहीं भाजपा से भी कई चेहरों के टिकट कंफर्म होने की खबर है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पटना जिले की सीटों पर बीजेपी ने जिन नामों पर मुहर लगाई है उनमें दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर- नितिन नवीन, कुम्हरार – अरुण सिन्हा, पटना साहिब – नंदकिशोर यादव, बाढ़- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, बख़्तियारपुर- रणविजय सिंह, दानापुर- आशा सिन्हा, बिक्रम- अतुल कुमार शामिल हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *