13 February 2025

पूजा पंडालों में दर्शन करने पहुंचे BJP नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मां सरस्वती से लिया आर्शीवाद

Saraswati puja alinagar darbhanga Bihar
Saraswati puja alinagar darbhanga Bihar

DARBHANGA (ALINAGAR SARASWATI PUJA BY SANJAY SINGH URF PAPPU SINGH): बसंत पंचमी के अवसर पर अलीनगर विधानसभा के अलीनगर, तारडीह एवं घनश्यामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों मैं सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. जगह-जगह मूर्ति स्थापित कर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना की. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने विभिन्न पंडालों का दौरा कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

Nadiyamai, alinagar Saraswati puja Darbhanga
Nadiyamai, alinagar Saraswati puja Darbhanga

उन्होंने पूजा समिति एवं उनके कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ नियम कानून बनाए गए हैं हमें उनका हर हाल में पालन करना है. पूजा पंडाल में हमें अश्लील गीत बजाने से बचना होगा. भक्ति मय माहौल बनाए रखने के लिए भक्ति संगीत को ही बजाया जाए, इस बात को लेकर हम लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा. हम ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो.

Antaur, alinagar Saraswati puja Darbhanga
Antaur, alinagar Saraswati puja Darbhanga

इस दौरान वे सबसे पहले बेनीपुर स्थित मदर टैरेसा अकैडमी में आयोजित सरस्वती पूजा मैं शामिल होकर उन्होंने पूजा अर्चना में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने अलीनगर विधानसभा के आंटौर मैं आयोजित निषाद पूजा समिति, धममुआरा में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा, नदियामी गाँव स्थित दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा, कैथवार स्थित राजकुमार मेमोरियल एकेडमी परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा सहित अन्य पूजा स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान जगह-जगह पाक और अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया गया.

Benipur Saraswati puja Darbhanga
Benipur Saraswati puja Darbhanga

पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि कल दोपहर के बाद से शांतिपूर्वक विसर्जन जुलूस निकालकर प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा. समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *