DARBHANGA (ALINAGAR SARASWATI PUJA BY SANJAY SINGH URF PAPPU SINGH): बसंत पंचमी के अवसर पर अलीनगर विधानसभा के अलीनगर, तारडीह एवं घनश्यामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों मैं सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. जगह-जगह मूर्ति स्थापित कर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना की. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने विभिन्न पंडालों का दौरा कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

उन्होंने पूजा समिति एवं उनके कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ नियम कानून बनाए गए हैं हमें उनका हर हाल में पालन करना है. पूजा पंडाल में हमें अश्लील गीत बजाने से बचना होगा. भक्ति मय माहौल बनाए रखने के लिए भक्ति संगीत को ही बजाया जाए, इस बात को लेकर हम लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा. हम ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो.

इस दौरान वे सबसे पहले बेनीपुर स्थित मदर टैरेसा अकैडमी में आयोजित सरस्वती पूजा मैं शामिल होकर उन्होंने पूजा अर्चना में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने अलीनगर विधानसभा के आंटौर मैं आयोजित निषाद पूजा समिति, धममुआरा में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा, नदियामी गाँव स्थित दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा, कैथवार स्थित राजकुमार मेमोरियल एकेडमी परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा सहित अन्य पूजा स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान जगह-जगह पाक और अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया गया.

पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि कल दोपहर के बाद से शांतिपूर्वक विसर्जन जुलूस निकालकर प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा. समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.