एक और BJP MLA पर लगा लॉकडाउन तोड़ने का आरोप, दिल्ली से कैसे पहुंच गए दरभंगा

Patna: देशवासियों ने प्रधानमंत्री के आग्रहपूर्ण निवेदन को मान कर लॉकडाउन का पालन कर रहे है, लेकिन वहीं बीजेपी के ही एक विधायक पर लॉक डाउन के उल्लंघन करने का मामला कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक उठा रहे हैं. बिहार के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा पर लॉक डाउन तोड़ने का आरोप लग रहा है. स्थानीय पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने दिल्ली से दरभंगा आने पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेता को आने और जाने का पास कैसे मिलता है? यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पूर्व विधायक ने यह कहा कि वर्तमान विधायक अपने क्षेत्र आए कैसे और आए तो उन्हें अबतक आइसोलेशन सेंटर में क्यूँ नही रखा गया है?

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का देशवासियों से आग्रहपूर्वक निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जो जहां है वही रहें एवं सुरक्षित रहें क्योंकि जान है तो जहान है. देशवासियों ने प्रधानमंत्री के आग्रहपूर्ण निवेदन को माना भी है, लेकिन वहीं बीजेपी के ही एक विधायक पर लॉक डाउन के उल्लंघन करने का मामला कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक उठा रहे हैं.

Jivesh Kumar MLA - YouTube

कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक ऋषि मिश्र के आरोप के साथ सोशल मीडिया में यह मामला दो दिनों से खूब उछाला जा रहा है. ये खबर जाले विधानसभा से बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा से जुड़ी है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि विधायक जब बाहर थे तो फिर कोरोना बंदी की अवधि में अपने विधान सभा क्षेत्र जाले कैसे आ गए? उन्हें पास कैसे मिला? सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम सवालों की झड़ी लगी है. दरभंगा डीएम और एसएसपी से जाँच की मांग भी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्र ने ताली और थाली या घंटी के बाद मोमबत्ती जलाई और इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल पर पोस्ट की है. उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग उसे सोशल मी​डिया पर जीवेश मिश्र का दिल्ली स्थित घर का बता रहे हैं.

इधर कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एनडीए के विधायक और सांसद को अपने क्षेत्र में जाने की इजाजत मिल जाती है, तो फिर उन्हें अपने क्षेत्र में जाने के लिए पास क्यों नहीं दिया जाता है? उन्होंने सरकार से पूछा है कि जाले विधायक दो दिन पहले अपने क्षेत्र में कैसे आए और आए हैं तो अब उन्हें आइसोलेशन सेंटर में क्यों नहीं रखा गया है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *