अभी—अभी : भाजपा एमपी नंद कुमार सिंह का निधन, कोरोना होने के बाद हास्पिटल में कराया गया था भर्ती

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद नंद कुमार सिंह का कोरोना से निधन हो गया है, पीएम मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मृतक परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है….

खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार सिंह का आज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से गुड़गाव में भर्ती थे. 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल में उन्हें भर्ती किया गया था. लेकिन ज्यादा तबीयत सीरियस होने की वजह से उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.

सीएम शिवराज हाल जानने पहुंचे थे चिरायु अस्पताल
पिछले महीने 5 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उनका हाल जानने भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचे थे. जहां लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आ पाया था. इसी को देखते हुए उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.

मध्य प्रदेश उपचुनाव में रहे थे सक्रिय
मध्य प्रदेश में बीते साल नवंबर में हुए उपचुनाव में नंदकुमार सिंह चौहान निमाड़ क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे थे. उन्हें नेपानगर और मांधाता सीटों की जिम्मेदारी पार्टी की ओर से मिली थी. उनके प्रयासों से ही दोनों सीटों पर भाजपा की जीत हुई. नेपानगर से सुमित्रा कासडेकर, मांधाता से पटेल नारायण उपचुनाव में जीते थे.

शिवराज सिंह के पड़ोसी हैं नंदू भैया
नंद कुमार सिंह चौहान 17वीं लोक सभा के सदस्य थे. वह मध्य प्रदेश के खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह भोपाल के 74 बंगला स्थित आवास में रहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी आवास भी यहीं है. इस तरह नंदू भैया सीएम शिवराज के पड़ोसी हैं.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *