बीजेपी MP ने मंच पर खोया आपा, पहलवान को मंच पर ही जड़ा थ’प्पड़, कारण बेहद मामूली

PATNA– कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने पहलवान को मंच पर ही जड़ा थप्पड़, जानिए वजह : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम होटवार में चल रहे अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। पहलवान उत्तर प्रदेश का था।

बताया गया है कि कुश्ती चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह उस समय अपना आपा खो बैठे , जब एक ओवर एज पहलवान उनसे जबरदस्ती प्रतियोगिता में शामिल कराने का आग्रह करने लगा। जानकारी के अनुसार, उम्र की छानबीन के क्रम में वह पहलवान 15 वर्ष से ऊपर का निकला, जिस कारण तकनीकी पदाधिकारियों ने उसके प्रतियोगिता में भाग लेने पर रोक लगा दी।

बृजभूषण शरण ने युवा पहलवान को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया
इसके बाद वह पहलवान अतिथियों के मंच पर चला गया और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति देने को लेकर जिरह करने लगा। काफी देर तक बहस करने के बाद मामला बढ़ गया और बृजभूषण शरण ने युवा पहलवान को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

थप्पड़ के बाद लोगों ने पहलवान को मंच से उतार दिया
बृजभूषण शरण सिंह के थप्पड़ मारने के बाद मंच पर मौजूद लोगों ने युवा पहलवान को मंच से उतार दिया। वीडियो में सांसद जी का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *