बाल बाल बच गए बिहार के BJP सांसद, पटना के गांधी सेतु पर हुआ ए’क्सीडेंट, कार का निकल गया कचूमर

गांधी सेतु पर कंटेनर मेें घुसी कार, सांसद समेत 5 जख्मी,पाया संख्या 40 के पास आगे चल रहे कंटेनर में घुसी कार, 500 मीटर तक घिसटती रही :

बेतिया से पटना आ रहे भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे की कार रविवार की रात करीब 11 बजे महात्मा गांधी सेतु पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार कार कंटेनर में पीछे से जा घुसी और फंसकर 500 मीटर तक घिसटती रही। हादसे में मामूली घायल सांसद और उनके साले को मेदांता अस्पताल जबकि गंभीर रूप से घायल अंगरक्षक और चालक को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया।

दूसरे चालक के कहने पर कंटेनर को रोका हादसे के संबंध में बताया जाता है कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन से तेजी से पटना की ओर सांसद की गाड़ी निकल रही थी। पाया नंबर 40 के पास कार आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से जा टकराई। कार कंटेनर में ही फंसी रह गई। बगल से गुजर रहे एक कार चालक ने ओवरटेक कर इशारा किया तो कंटेनर चालक ने गाड़ी रोकी। इसके बाद दुर्घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। ट्रैफिक थानाध्यक्ष कुमार वीरेन्द्र ने बताया कि सांसद, उनके साले कुमार नीतेश, चालक राहुल चौबे और दोनों अंगरक्षक अविनाश पांडेय और गौतम मिश्रा को तत्काल इलाज के लिए भेजा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *