JP नड्डा के सामने हं’गामा, BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा ब’वाला, बीजेपी MLA के विरोध में लगे नारे

राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने बवाल:नड्डा पहले मंच पर लड़खड़ाए, निकले तो कार के सामने कूद गया कार्यकर्ता, लगे नारे- दानापुर बदलना होगा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना स्थित पार्टी के ऑफिस में गिरते-गिरते बचे। नड्डा ऑफिस में बने स्टेज पर खड़े होकर पार्टी के प्रचार रथ को झंडा दिखा रहे थे। तब मंच पर एक दर्जन लोग चढ़ गए थे।

वजन इतना अधिक हो गया कि मंच डोलने लगा। नड्डा ने रथ को दिखाने के लिए भाजपा का झंडा जैसे ही हाथ में लिया तभी मंच का एक तख्ता (लकड़ी का टुकड़ा) टूट गया। इससे नड्डा गिरते-गिरते बचे। उन्होंने बगल में खड़े बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव का हाथ पकड़ लिया। पास में ही मौजूद सुशील मोदी ने भी नड्डा को संभाला। इसके बाद रथ को झंडा दिखाने का कार्यक्रम पूरा किया गया।

मंच से उतरकर नड्डा कार में सवार हुए और ऑफिस से निकलने लगे तभी एक कार्यकर्ता उनकी कार के आगे कूद गया। वह दानापुर बदलना होगा के नारे लगा रहा था। मौके पर मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उसे उठाया और खींचकर एक तरफ ले गए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाला कार्यकर्ता नारे लगाता रहा।

वह दानापुर विधायिका आशा देवी के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था। उसकी मांग थी कि इस बार आशा देवी को दानापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं दिया जाए। नड्डा विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बिना सुने चले गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *