भाजपा पर जदयू का तंज, कहा- बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती है

मोदी कैबिनेट में जदयू को मनमाफिक मंत्रालय नहीं मिलने के बाद बिहार एनडीए में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक के बाद एक बड़े नेता बयान दे रहे हैं। पहले केसी त्यागी का बयान अब कांग्रेज के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी का ताजा बयान समाने आया है।

जेडीयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने कहा है कि बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती है। जाहिर है उनके इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि लोग कुछ देने के बाद साथ होते हैं, हम बिना कुछ लिए साथ हैं. सिर्फ मंत्री बनना ही जेडीयू का उद्देश्य नहीं है, बल्कि बिहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है।

बताते चले कि इससे पहले बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को भाजपा ने छला है। जब बिहार से भाजपा के 17 सांसद में से पांच मंत्री बन सकते हैं, तो फिर जदयू के 16 सांसद में किस आधार पर मात्र एक मंत्री पद दिया जा रहा था? यह न सिर्फ नीतीश कुमार के साथ अन्याय हुआ है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के साथ भी न्याय नहीं किया है। सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं, वह उनके साथ रहें।

उनकी पार्टी सिर्फ एनडीए का ही हिस्सा नहीं है, बल्कि बिहार की जनता का भी प्रतिनिधित्व करती है। जदयू से केंद्र सरकार में पर्याप्त संख्या में मंत्री नहीं हैं, तो यह न सिर्फ नीतीश कुमार का अपमान है बल्कि पूरे बिहार का भी अपमान है। ऐसे अपमान का घूंट पीने से अच्छा था कि मुख्यमंत्री ने मंत्री का एक पद ठुकरा दिया। उन्होंने ऐसे कर बिहार की अस्मिता की लाज रखी है। इसके लिये वह धन्यवाद के पात्र हैं।

केसी त्यागी ने विपक्ष के बयान और बिहार की सियासी संभावनाओं के सवाल पर कहा कि पूरे चुनाव को आरजेडी ने केंद्र के बजाए राज्‍य की सरकार के खिलाफ लड़ा। विपक्ष विधानसभा सीटों के लिहाज से महज 18 सीटों पर आगे रही है। ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष इससे आगे न बढ़ पाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *