बिहार-झारखंड में मुर्गा मीट खाने वाले सावधान, प्रशासन अलर्ट, बार्डर हुआ सील, बिक्री पर रोक

JHARKHAND ; बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की बर्ड फ्लू के खतरे को ध्यान में रखकर झारखंड के ​बोकारो जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार राजकीय कुक्‍कुट पालन केंद्र सेक्टर- १2 में बर्ड फ्लू से 700 पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने बोकारो के बॉर्डर इलाकों से इसके आयात व निर्यात पर रोक लगा दी है।

इसको लेकर पिंड्राजोरा थाना, चंदनकियारी थाना, पेटरवार थाना, नाबाडीह थाना सहित अन्य बॉर्डर इलाकों के थाना प्रभारियों को सतर्क कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने एसडीओ चास व बेरमो को पत्र भेजा है, जिसमें सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि जिले के बॉर्डर इलाकों से पोल्ट्रीफॉर्म से मुगियों के आयात और निर्यात पर रोक लगाया जाए। इधर जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में भी सैंपलिंग शुरू कर दी है। राजकीय कुक्कुट पालन केंद्र सेब्टर-2 के १0 किलोमीटर क्षेत्र की परिधि में आने वाले जितने भी पोल्ट्री फॉर्म है या ग्रामीण मुर्गियों का पालन कर रहे हैं। उन सभी पर निगरानी रखने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *