बिहार चुनाव को लेकर बड़ा फैसला, वोटिंग से एक दिन पहले बूथों को किया जाएगा सेनेटाइज

पटना में शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

पटना जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। सोमवार को हिंदी भवन में डीएम कुमार रवि ने एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों को पंचायतों के माध्यम से और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों को नगर निकायों के माध्यम से सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी। मतदान के एक दिन पहले बूथों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए बीडीओ और कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।

डीएम ने वाहन का आकलन करने, प्रत्येक बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पंक्ति बनाने संबंधी तैयारी करने, चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने, सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर एक सेल के गठन करने का निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय, प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस प्रियंवदा भारती आदि मौजूद थे।

जिले में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जागरुकता अभियान शुरू हो गया है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंवदा भारती ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका, सेविका के द्वारा रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, प्रतियोगिता का प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है। हर प्रखंड में कार्यक्रम के सफल आयोजन की जवाबदेही बाल विकास परियोजना को दी गई है। जिला स्तर पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसके माध्यम से प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग हो रही है।

जिले में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का बुधवार से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *