गोपालगंज-पूर्वी चंपारण सीमा की गई सील, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद आवाजाही पर लगी रोक

Patna: गोपालगंज (Gopalganj) और सीवान (Siwan) में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गोपालगंज की सीमा से सटे पूर्वी चंपारण की सीमा को सील कर दिया गया है. सील करने का आदेश मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को आदेश जारी किया था. आदेश के बाद गोपालगंज की सीमा का डुमरिया घाट और सत्तरघाट पुल को बंद कर दिया गया है.

गोपालगंज में तीन तो सीवान में 14 है कोरोना के मरीजों की संख्या

अब गोपालगंज और सीवान के लोग मोतिहारी की सीमा में न तो प्रवेश कर सकेंगे और न ही वे चंपारण से गोपालगंज में आ सकेंगे. यह निर्णय तब लिया गया जब गोपालगंज में 03 कोरोना पॉजिटिव मामले और सीवान में 10 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. हालांकि गोपालगंज और सीवान से अभी 800 से ज्यादा लोगों का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है जिसका रिपोर्ट आना बाकी है.

Coronavirus in India: Anurag Kashyap to Arvind Kejriwal, celebs ...

ये प्रखंड हैं प्रभावित

बता दें की गोपालगंज के थावे प्रखंड के बेदुटोला गांव, भोरे के सिसई गांव और उचकागांव प्रखंड के लुहसी गांव के एक-एक मरीजो में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये थे. इसके अलावा सीवान में कुल 14 मामले सामने आये हैं जिसमें नौतन, रघुनाथपुर, बड़हडिया और दरौली प्रखंड शामिल हैं. इन सभी इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

डीएम ने जारी किया वीडियो संदेश

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मोतिहारी जिला प्रशासन ने सीमा को सील कर इन जिलो में आने जाने पर पाबन्दी लगा दी है वहीं गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज ने अपना एक वीडियो सोशल मोडिया पर जारी करते हुए लोगो से लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिले के लोग कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. जिले में जो लोग भी विदेश से आये हैं वो खुद को घरों में आइसोलेट कर लें और उन्हें कोई भी लक्षण दिखाई दे तो जिला प्रशासन को सूचित करें उनका टेस्ट मुफ्त कराया जायेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *