बॉयफ्रेंड के पापा से प्रेमिका को हो गया प्यार, बेटे के बदले होने वाले ससुर संग लड़की फरार
नई दिल्ली 26 अप्रैल 2023 : फिल्मों में या सीरियलों में आपने कई बार देखा होगा कि बॉयफ्रेंड के पिता से लड़की को प्यार हो जाता है. सामाजिक बंधन को तोड़ कर दोनों विवाह करने का फैसला लेते हैं और एक दिन घर से फरार हो जाते हैं अर्थात भाग जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला रियल जीवन में प्रकाश में आया है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जाता है.
बताया जाता है कि यहां की एक लड़की को अपने बॉयफ्रेंड के पिता से प्यार हो गया और दोनों एक दिन घर से चुपचाप भाग गए. लड़की के पिता ने इस बाबत थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई तो पुलिस जांच करने में जुट गई. बाद में जो कहानी पुलिस ने बताया वह हैरान करने वाला था.

पुलिस का कहना है कि कानपुर में चकेरी नामक एक अस्थान है. यहां की एक 20 वर्षीय लड़की अपने बॉयफ्रेंड के पिता के साथ अचानक भाग गई. दोनों भाग कर दिल्ली चले आए और साथ-साथ रहने लगे. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लड़की और उसके पिता को बरामद कर लिया है.
पिता का नाम कमलेश बताया जाता है और वह औरैया का रहने वाला है. वह एक राजमिस्त्री है और बेटे के साथ काम ढूंढने के लिए चकेरी आया था. इसी बीच उसके बेटे और लड़की जान पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. कमलेश का बेटा भी दिहारी मजदूर है.
कमलेश ने बताया कि लड़की कभी-कभी मेरे बेटे से मिलने घर आया करती थी. जब कभी बेटा घर पर नहीं होता था तो हम दोनों घंटों बातचीत किया करते थे. इसी बीच हम दोनों में प्यार हो गया. बेटी को पता ही नहीं चला कि कब उसके पिता उसकी प्रेमिका से प्यार करने लगे.
लड़की ने पुलिस के सामने कहा है कि वह कमलेश के साथ रहना चाहती है और उसके साथ विवाह करना चाहती है.
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं