अभी—अभी : पटना में BPSC सेंटर पर जमकर हं’गामा, छात्रों ने लगाया पैसा लेकर धांधली करने का आरोप

अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीपीएससी परीक्षा सेंटर पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि पैसे लेकर छात्रों को गेट के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार पटना के टीपीएस कॉलेज केंद्र पर बीपीएससी परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। इन लोगों ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि परीक्षा में धांधली की जा रही है। पैसे लेकर लेकर केंद्र में प्रवेश करवाया जा रहा है। कई छात्रों ने आरोप लगाया कि हमने पैसे नहीं दिए इसीलिए हमें प्रवेश करने से रोका गया।

बताते चले कि सभी डीएम और एसपी को विशेष निगरानी के लिए कहा गया है। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा। इसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बीपीएससी 67वीं के जरिए 802 पदों के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा का पेपर की लीक होने की वजह से परीक्षा में काफी विलंब हो गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *