BPSC पर्चा लीक मामले में गया के DM का आया नाम, रोक के बाद भी उन्होंने वहा बनाया EXAM सेंटर

PATNA-बीपीएससी पेपर लीक : सेंटर बनाने को डीएम ऑफिस ने खुद तैयार की थी लिस्ट, गया डीईओ का खुलासा : सेंटर चयन में बड़ी गड़बड़ी, गया डीएम से ईओयू लेगी जानकारी, संबंधित अफसरों से भी पूछताछ, पैट्रोलिंग व इवनिंग कॉलेज पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट से भी हुई पूछताछ : बीपीएससी की पीटी के प्रश्न पत्र लीक मामले में जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ रही है बड़े खुलासे हो रहे हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि गया जिला प्रशासन ने सेंटर बनाने के लिए खुद ही शिक्षण संस्थानों की लिस्ट तैयार कर बीपीएससी को भेज दी थी। प्रश्न पत्र लीक मामले में गया के डीईओ से ईओयू की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। डीईओ ने खुलासा किया है कि बीपीएससी की पीटी का सेंटर किन शिक्षण संस्थानों में बनाया जाएगा इसकी जानकारी गया जिला प्रशासन ने उनसे ली ही नहीं। जिला प्रशासन ने खुद तय कर लिया कि सेंटर कहां होगा। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद ईओयू अब गया जिला प्रशासन के संबंधित अफसरों से भी पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार गया के डीएम से भी इस बारे में जानकारी ली जाएगी। ईओयू को ऐसे भी सुराग मिले हैं कि इसके पहले जो गया के डीएम थे उनके समय भी सेंटर का चयन जिला प्रशासन अपने स्तर से ही कर रहा था।

गौरतलब है कि 67वीं बीपीएससी की पीटी का प्रश्न पत्र गया के डेल्हा स्थित राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल शक्ति कुमार ने लीक किया था। इस कॉलेज में भी जिला प्रशासन ने सेंटर बनाया था। ईओयू ने प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में इओयू ने परीक्षा के दिन राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट और कॉलेज में प्रश्न पत्र पहुंचाने वाले पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को पटना बुलाकर घंटों पूछताछ की है। पूछताछ में पता चला है कि पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने 8 मई को परीक्षा के दिन सुबह 9.40 बजे प्रश्न पत्र प्राप्त किया था और पहले लालू मंडल कॉलेज में प्रश्न पत्र पहुंचाया। उसके बाद 10 बजकर 10 मिनट पर रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज में प्रश्न पत्र दिया था। गौतरलब है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने मोबाइल एप डॉक स्कैनर से प्रश्न पत्र स्कैन कर सुबह सवा दस बजे स्कैन कर लिया था और फिर केंद्र सरकार के कार्यालय में इलाहाबाद में तैनात कपिलदेव को लीक कर दिया था।

बीपीएससी प्रश्न पत्र को लीक करने वाले प्रिंसिपल शक्ति कुमार के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज में बीपीएसी का यह पहला सेन्टर नहीं था। जांच में यह बात सामने आई है कि 65 वीं और 66वीं बीपीएसी परीक्षा का सेन्टर भी इस कॉलेज में दिया गया था। आशंका है कि शक्ति कुमार पहले भी ऐसी गड़बड़ी करता रहा हो। ईओयू ने एक राजस्व पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है जो पिछले ही वर्ष बीपीएससी पास कर अफसर बना था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *