BPSC परीक्षा का पेपर लीक, छात्रों ने किया हंगामा, कहा- पहले से फटे थे प्रश्नपत्र के पैकेट

66वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 35 जिलों के 888 में से 887 केंद्रों पर हुई। लगभग 2.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगा औरंगाबाद के सदर प्रखंड के धनहारा बीएलइंडो पब्लिक स्कूल स्थित केंद्र के 855 अभ्यर्थियों ने हंगामा कर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा 11.45 की बजाय 15 मिनट देर से 12 बजे शुरू हुई। जब प्रश्न पत्र बंटने लगा तो बंडल पहले से फटा दिखा। जबकि उसे अभ्यर्थियों के सामने खोलना चाहिए था। पेपर लीक का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने दोपहर 2 बजे तक स्कूल परिसर में हंगामा किया।

सूचना पाते ही डीएम मौके पर पहुंचे और समझाया लेकिन परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं हुए। तबतक परीक्षा का समय पूरा हो चुका था। लिहाजा परीक्षा नहीं हुई। मामले में बीपीएससी ने औरंगाबाद के डीएम सह जिला परीक्षा संयोजक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बीपीएससी के सचिव केशव रंजन प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस केंद्र की परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। जरूरत होने पर बीपीएससी से भी जांच टीम भेजी जाएगी।

बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र लाने और परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र की सील खोलने तक की वीडियोग्राफी होती है। इसे देखने के बाद ही पता चलेगा कि प्रश्न पत्र के सील पहले से फटे थे या नहीं। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

डीएम बोले- पेपर लीक की बात गलत, परीक्षा रद्द नहीं
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि उक्त केंद्र की परीक्षा रद्द नहीं होगी। अभ्यर्थी अनुपस्थित माने जाएंगे क्योंकि उन्होंने परीक्षा खुद नहीं दी है। बीपीएससी में परीक्षा रद्द करने का नियम नहीं है। जांच में पेपर लीक की बात असत्य पाई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *