BPSC परीक्षा का रिजल्ट जारी, ग्रामीण छात्रों का जलवा, वैशाली का सुधीर बना टॉपर
गांव-कस्बों से िनकले टॉपर… टॉप-10 में 5 की च्वाॅइस डीएसपी नहीं सेल्स टैक्स, 4.50 लाख ने किया था आवेदन, मुख्य परीक्षा में 1838 सफल, 1714 ने दिया साक्षात्कार, 24 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल, 29 से 31 जुलाई तक मेन्स में 7285 शामिल हुए थे, 1838 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल, 18 मई से 22 जून तक साक्षात्कार में 1714 अभ्यर्थी शामिल, 04 अभ्यर्थी मूक बधिर श्रेणी के नहीं मिले, इसलिए ये रिक्त
अगर लगन हो, तो गांव और कस्बों की प्रतिभाएं भी एक दिन समाज के लिए मिसाल कायम करते हैं। बीपीएससी परीक्षा में हमारे टॉपरों ने गांव और कस्बों से निकलकर न सिर्फ सफलता पाई, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा बनें। प्रथम रैंक पाने वाले सुधीर वैशाली के छोटे से प्रखंड महुआ के रहने वाले हैं। यही से इनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। इनके पिता पोस्ट ऑफिस के छोटे कर्मचारी हैं। 10वां स्थान पाने वाले अमर्त्य कुमार आदर्श ने भी अरवल के कुर्था से पढ़ाई की। इन्होंने नालंदा ओपन से स्नातक किया। फिर वायुसेना में साढ़े नौ साल तक नौकरी की और फिर छठे प्रयास में सफलता पाई। आठवां स्थान पाने वाले सदानंद कुमार की पढ़ाई महादेव सहाय हाई स्कूल चिरैया से हुई। इनके पिता किसान हैं। चौथा स्थान पाने वाले अंकित सिन्हा औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सलैया गांव के हैं। ये आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र हैं। सातवां स्थान पाने वाले जमालपुर के विनय कुमार रंजन ने यहीं से 2000 में मैट्रिक पास की थी।

टॉप 10 वर्ग जिला पद
सुधीर सामान्य वैशाली सेल्स टैक्स
अंकित बीसी नालंदा डीएसपी
ब्रजेश ईडब्ल्यूएस अररिया सेल्स टैक्स
अंकित सामान्य औरंगाबाद सेल्स टैक्स
सिद्धांत ईडब्ल्यूएस पटना सेल्स टैक्स
मोनिका सामान्य औरंगाबाद सेल्स टैक्स
विनय बीसी पटना डीएसपी
सदानंद ईबीसी पू. चंपारण डीएसपी
आयुष कृष्णा बीसी मुज. कल्याण पदा.
अमर्त्य ईबीसी अरवल कल्याण पदा.
सामान्य और पिछड़ा वर्ग का कटऑफ बराबर एससी-एसटी को छोड़ कर सभी का बढ़ा
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं