19 March 2025

अभी-अभी : आज शाम 4:00 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, राज्यपाल भवन में तैयारी शुरू

File Photo

PATNA (breaking news : Nitish Kumar’s cabinet will be expanded at 4:00 pm today, preparations started at Governor’s House) :अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि फूल और फाइनल फैसला हो चुका है कि आज शाम 4:00 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा। भाजपा कोटे से कुछ लोगों को मंत्री बनाया जाएगा। किन लोगों को मंत्री बनाया जाएगा और कितने लोगों को बनाया जाएगा यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है हालांकि जिन लोगों को मंत्री बनाया जाएगा वे सब के सब भाजपा कोटे से होंगे। नियम अनुसार कैबिनेट में नीतीश कुमार अधिक से अधिक छह लोगों को शामिल कर सकते हैं।

जिन लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है उसमें दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा, अनिल शर्मा का नाम शामिल है। इसके साथ-साथ तर्किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल का भी नाम शामिल किया जा सकता है।

ताजा अपडेट के अनुसार कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल भवन को सूचना सौंप दी गई है। राज्यपाल भवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

सूत्रों की माने तो बिहार बीजेपी के नेताओं ने बैठक के उपरांत जिन लोगों को मंत्री बनाना है उनकी सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है और थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री कार्यालय से उसे सूची को राज्यपाल भवन भेज दिया जाएगा। आज महाशिवरात्रि है और 28 फरवरी से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है इसीलिए बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कैबिनेट का विस्तार किया जा रहा है।

बताते चलें कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और चुनाव से पहले यह नीतीश कैबिनेट का अंतिम विस्तार है अर्थात नीतीश कुमार चाहते हैं कि चुनाव में जाने से पहले हर क्षेत्र के नेताओं का कैबिनेट में प्रतिनिधित्व हो, हर जात के लोगों का प्रतिनिधित्व हो, ताकि जब वह चुनाव में जाएं तो कह सके कि हमने आपके क्षेत्र के लिए और आपके समाज के लोगों को उचित स्थान देते हुए काम किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *