दरभंगा-बेगूसराय-छपरा-पूर्णिया में बिल्डिंग बाइलाॅज लागू, निर्माण के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य

राज्य सरकार ने बेगूसराय, छपरा, मुंगेर, पूर्णिया और दरभंगा प्लानिंग एरिया में बिल्डिंग बाइलॉज के प्रावधानों को लागू कर दिया है। बिल्डिंग बाइलॉज लागू होने के बाद अब इन शहरों और इसके प्लानिंग एरिया में शामिल ग्रामीण इलाकों में नए भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा। ग्रामीण इलाकों में नक्शा पास करने की जिम्मेदारी आयोजना क्षेत्र प्राधिकार (प्लानिंग एरिया) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपी गई है, जो आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद बिल्डिंग बाइलॉज के प्रावधानों के अनुसार नक्शा को मंजूरी देंगे।

सरकार के इस निर्णय से इन पांचों शहरों के प्लानिंग एरिया में शामिल ग्रामीण इलाकों में बेतरतीब निर्माण पर रोक लगेगी। शहरों का सुनियोजित तरीके से विकास होगा। मार्च में राज्य मंत्रिमंडल ने इन शहरों के प्लानिंग एरिया को मंजूरी दी थी। विभाग ने इन शहरों के नियोजित विकास के लिए प्लानिंग एरिया का निर्धारण किया है, अब इन शहरों का मास्टर तैयार किया जाएगा।

nitish cabinet, sushil modi and nitish kumar,

24 को नक्शा पास करने की दी जाएगी ट्रेनिंग : नगर विकास विभाग 12 शहरों के प्लानिंग एरिया के ग्रामीण में नक्शा पास करने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए 24 सितंबर को तकनीकी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगा। इस ट्रेनिंग में राजगीर, बिहारशरीफ, आरा, गया, बोधगया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, छपरा, दरभंगा, मुंगेर और पूर्णिया के तकनीकी पदाधिकारी शामिल होंगे।
बेतरतीब निर्माण पर लगेगी रोक, पांचों शहरों में सुनियोजित तरीके से होंगे विकास के काम

बेगूसराय– क्षेत्रफल : 619.93 वर्ग किमी, ग्रामीण : 509.93 वर्ग किमी, शहरी : 110 वर्गकिमी, ब्लॉक : बेगूसराय, बरौनी, तेघड़ा, वीरपुर, भगवानपुर, मटिहानी, नाव कोठी व डंडा री, शहरी प्रशासनिक इकाई : चार, बेगूसराय नगर निगम, बरौनी, बी हट नगर परिषद और तेघड़ा नगर पंचायत, कुल राजस्व ग्राम : 282 छपरा– क्षेत्रफल : 101.09 वर्गकिमी, ग्रामीण क्षेत्र : 78.90 वर्गकिमी, शहरी क्षेत्र : 22.19 वर्गकिमी, कुल ब्लॉक : छपरा, रीविलगंज और मांझी, शहरी प्रशासनिक इकाई : दो, छपरा नगर निगम और रीविलगंज नगर पंचायत, कुल राजस्व ग्राम : 65

मुंगेर-क्षेत्रफल : 162.21 वर्गकिमी, ग्रामीण : 134.10 वर्गकिमी, शहरी : 28.11 वर्गकिमी, ब्लॉक : मुंगेर, जमालपुर, धरहरा, बेरियारपुर और खड़गपुर, शहरी प्रशासनिक इकाई : दो, मुंगेर नगर निगम और जमालपुर नगर परिषद
कुल राजस्व ग्राम : 147 पूर्णिया– क्षेत्रफल : 616.73 वर्गकिमी, ग्रामीण क्षेत्र : 514.87 वर्गकिमी, शहरी क्षेत्र : 104.86 वर्गकिमीब्लॉक : पूर्णिया पूर्व, के नगर, श्रीनगर, कसबा और डगरूआ, शहरी प्रशासनिक इकाई : दो, पूर्णिया नगर निगम और कसबा नगर पंचायत, कुल राजस्व ग्राम : 151

दरभंगा– क्षेत्रफल : 191.11 वर्गकिमी, ग्रामीण क्षेत्र : 171.28 वर्गकिमी, शहरी क्षेत्र : 19.83 वर्गकिमी, ब्लॉक : दरभंगा, केवटी रनवे, बहादुरपुर, हनुमान नगर और हायाघाट, शहरी प्रशासनिक इकाई : एक, दरभंगा नगर निगम, कुल राजस्व ग्राम : 186

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *