दिवाली पर बम्पर सेल, 10 कराेड़ के पटाखे बिके, चटाई बम पर रोक

 

शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को पटाखाें की खूब बिक्री हुई। दिनभर पटाखा की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। बोरिंग रोड, कंकड़बाग, कदमकुआं, अशोक राजपथ, अनीसाबाद, पटना सिटी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मंदिरी, मीठापुर, गर्दनीबाग, राजेंद्रनगर सहित विभिन्न जगहों पर पटाखे की खूब बिक्री हुई। इस दीपावली में पटाखों का कारोबार करीब 10 करोड़ रुपए का आंका गया है। जिला प्रशासन ने पटना में अस्थायी पटाखा बेचने के लिए कुल 187 दुकानदारों को लाइसेंस दिया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों में छोटे-छोटे पटाखे के स्टॉल लगाए गए हैं। 40 से लेकर 8000 रुपए तक का पटाखा मार्केट में है।

रात 8 से 10 तक छोड़ें पटाखा : बिहार राज्य प्रदूषण नियत्रंण पर्षद के चेयरमैन डाॅ. अशाेक कुमार घाेष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक रात 8 से 10 रात बजे तक पटाखा छोड़ सकते हैं। हाई साउंड वाला पटाखा नहीं छोड़ना है। प्रदेश में चटाई बम की बिक्री पर रोक लगी है। चटाई बम अगर बेचते पकड़े जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। राजधानीवासी वैसी दुकानों से ही पटाखा खरीदें, जिसकाे जिला प्रशासन से लाइसेंस मिल चुका है। देर से लाइसेंस मिलने के कारण बाजार में पटाखा की कीमत में करीब 30 प्रतिशत तक उछाल है।

जानिए किस पटाखा का क्या है प्रति पैकेट रेट, पटाखा का नाम कीमत : 240 साउंड Rs.5000-8000, ज्योय 240 Rs.4000-5000, ज्योली जिंगल Rs.2500-3000, बुस्टर 130 Rs.2500-3000, रॉक शो Rs.650-850, मल्टिपल एरियल Rs.600-800, गोल्डेन क्लासिक Rs.500-800, सुपर स्टार रॉकेट Rs.500-800, स्पाइडर वेब Rs.600-800, कलर कोटी Rs.250-400, महा उत्सव Rs.300-450, फाइव स्टार Rs.250-350, फ्लावर पोट्स Rs.250-380, ग्राउंड चक्कर Rs.275-380, डिल्क्स फ्लावर Rs.250-350, बिड़ी पटाखा Rs.60-80, मिनी बुलेट Rs.30- 40

कम दुकानदारों को मिला लाइसेंस : पटना सिटी के पटाखा व्यवसायी संजय ने बताया कि प्रशासन ने इस बार देर से लाइसेंस दिया, जिसके कारण थोक विक्रेताअ के पास पटाखा रुक गया है। इतना ही लाइसेंस भी कम दुकानदारों को दिया गया है। दीपावली के दिन तक करीब 8-10 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। बोरिंग रोड के व्यवसायी बबलू कुमार ने बताया कि करीब 200 विभिन्न तरह के पटाखे बेच रहे हैं। इस बार करीब सात लाख रुपया के पटाखे लाए हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब 30% कीमत बढ़ गई है।

300 फायरकर्मी, 1000 पुलिस, 9 फायर ब्रिगेड स्टेशन अलर्ट पर : रोशनी का त्योहार दीपावली रविवार को है। इसे देखते हुए पटना समेत पूरे जिले में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अग्निशमन विभाग की ओर से 300 फायरकर्मियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पटना समेत जिले के 9 फायर ब्रिगेड स्टेशन को सतर्क किया गया है। इन 9 फायर ब्रिगेड में करीब 50 दमकल व उनके चालकों की किसी भी अनहोनी को होता देख तैनाती कर दी गई है। पटना सिटी के पटाखा मार्केट, कदमकुआं, न्यू मार्केट, सब्जीबाग, बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, कदमकुआं समेत शहर के भीड़-भाड़ वाले सभी इलाकों में मार्केट काॅम्प्लेक्स में दमकलों को रखा जाएगा।

सतर्कता जरूरी : पटाखा जेब में हरगिज न रखें, भीड़-भाड़ इलाकों में पटाखा ने छोड़ें, दमा के मरीज पटाखा के धुएं से दूर रहें, सूती कपड़ा पहनकर पटाखा छोड़ें, बच्चों को अकेले पटाखा या फुलझड़ी छाेड़ने ने दें, हाथ में लेकर पटाखा ने छोड़ें, ढीले-ढाले कपड़े पहनें, खुली जगह पर पटाखा छोड़ें, ज्वलनशील पदार्थ जहां हो, वहां पटाखा न छोड़ें

जूता-चप्पल पहनकर पटाखा छोड़ें, एक वक्त एक ही शख्स पटाखा छोड़ें, जहां आतिशबाजी करें, नजदीक में पानी रखें, पटाखा नहीं फूटे तो फौरन उसके नजदीक न जाएं, पटाखा जलाने के लिए लंबी अगरबत्ती या फुलझड़ी का इस्तेमाल करें, ज्यादा आवाज का पटाखा छोड़ने से परहेज करें, इससे प्रदूषण अधिक फैलता है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *