सहरसा से दिल्ली जा रही बस पानी मे गिरी, कई यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले, कई यात्रियों के फसे रहने की आशंका

बिहार के मोतिहारी में बुधवार की रात भाीषण सड़क हादसा हो गया। सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक पानी में गिर गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। कई यात्री गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकल आए तो वहीं कई लोगों के अब भी गाड़ी में फंसे होने का शक जताया जा रहा है। दिल दहला देने वाली ये घटना मोतिहारी-गोपालगंज हाईवे पर रात करीब साढ़े नौ बजे हुई।

हादसे वाली जगह के पास आबादी नहीं होने और अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी पेरशानी उठानी पड़ी। पुलिस को जैसे ही खबर की गई वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत क्रेन को बुलवाकर गाड़ी को खींचवाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने की वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी पेरशानियां आ रही थीं।

जानकारी के मुताबिक सहरसा से दिल्ली जा रही बस में करीब 16 यात्री सवार थे, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। लेकिन बस का शीशा तोड़कर बाहर निकले एक यात्री ने बताया कि बस में करीब 76 लोग सवार थे। जिनमें बहुत से लोग गहरी नींद में सो रहे थे। चलती बस अचानक 12 फुट नीचे पानी में गिर गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्री ने बताया कि शीशा तोड़कर कितने लोग अब तक बाहर निकल चुके हैं, उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस हादसे में कई लोगों के पानी में डूबने का शक जताया जा रहा है। लेकिन कितने लोग पानी में डूबे हैं इस बात की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वहीं सदर डीएसपी अरुण गुप्ता ने बताया कि कितने यात्रियों की मौत हुई है इस बात की जानकारी बस पानी से बाहर आने के बाद ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि 15 लोग शीशा तोड़कर बाहर निकल चुके हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा चुका है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *