राजधानी एक्स से पटना आने वाले यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू, गांव तक जाने में नहीं होगी परेशानी

ट्रेनों से आने वालों को घर पहुंचाने के लिए बस सेवा

पटना। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ और नई दिल्ली-पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन से दानापुर एवं पटना जंक्शन पर उतरे यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसें चलाई गईं। कुल 28 बसों से विभिन्न जिलों के यात्रियों को पहुंचाया गया।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे कई लोग नई दिल्ली से विशेष ट्रेन से आ रहे हैं। घर जाने में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसलिए परिवहन विभाग ने बसें चलाने का निर्णय लिया। जो यात्री सुदूर जिले के थे, उन्हें बसों से भेजा गया। वहीं स्थानीय यात्रियों को ऑटो और ओला, ऊबर कैब से घर भेजा गया। बसों में यात्रियों को बैठाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। सभी यात्रियों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया गया।

संकेत: नियमित ट्रेन 30 जून तक नहीं चलेंगी टिकट के पैसे वापस होंगे : रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान या उससे पहले 30 जून तक की यात्रा के लिए नियमित ट्रेन में की गई सभी बुकिंग को रद्द करने का फैसला किया है। यात्रियों को रद्द टिकट की पूरी रकम लौटाई जाएगी। हालांकि, एक मई से शुरू की गई श्रमिक स्पेशल और 12 मई से चलाई जा रही विशेष एसी ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।

रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय सहित सभी नियमित रेल सेवाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। यही नहीं, उपरोक्त ट्रेन से 30 जून 2020 तक यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकट रद्द करते हुए यात्रियों को तय नियमों के तहत पूरा किराया वापस किया जाए।

ई-टिकट के पैसे खाते में आएंगे: रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 30 जून तक की यात्रा के लिए ऑनलाइन बुक किए गए टिकट की रकम खुद-बखुद खाते में आ जाएगी। वहीं, 21 मार्च के बाद यात्रा के लिए काउंटर से खरीदे गए टिकट की रकम ट्रेन खुलने की तिथि के छह महीने के भीतर वापस ली जा सकेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *