दरभंगा में भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में बस ड्राइवर की मौत, 2 दर्जन यात्री घायल

दरभंगा में बस-ट्रक की टक्कर में बस ड्राइवर की मौत, 2 दर्जन यात्री घायल : दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर शोभन चौक के पास शुक्रवार की रात दो बजे बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस चालक कैमूर जिले के चैनपुर निवासी 37 वर्षीय सैयद शमशाद की मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब दो दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई।

घटना के बाद शोभन चौक पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। टक्कर से हुई जोरदार आवाज पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए। इसके बाद मौके पर पहुंची सिमरी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों की मदद शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे चालक को गंभीर रूप से जख्मी हालत में निकाला गया। बताया गया है कि डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामूली रूप से जख्मी अधिकतर यात्री इधर-उधर चले गए। वहीं, बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

बताया गया है कि ऐतियाना बस पूर्णिया से पटना तेज रफ्तार से जा रही थी। तभी सामने से आ रहे बालू लदा ट्रक एकमी बाईपास की ओर मुड़ने लगा। बस की गति काफी तेज रहने के कारण ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बालू लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। हादसे के बाद चौक पर यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। क्षतिग्रस्त बस एवं पलटे हुए ट्रक को सड़क से किनारे कर आवागमन बहाल किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *