NRC : बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- CAA का विरोध करने वाले गद्दार या देशद्रोही नहीं

जिस ऑर्डर के जरिये प्रदर्शन पर लगी थी रोक, उसे कोर्ट ने किया रद्द

“किसी कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करने वालों को गद्दार या “देशद्रोही” नहीं कहा जा सकता है,” ये बात बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई करते हुए कही.

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही.द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कुछ लोगों ने महाराष्ट्र के माजलगांव के पुराने ईदगाह मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन से उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली.

इजाजत नहीं देने के पीछे अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) ने जो आदेश दिए उसमें बीड के एसपी की उस रिपोर्ट का हवाला दिया गया, जिसमें कहा गया था कि ऐसे आंदोलनों के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होती है. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन की मांग करने वालों ने पुलिस के फैसले को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर दी.

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा, इस तरह के आंदोलन से नागरिकता संशोधन कानून के प्रावधानों की अवहेलना का कोई सवाल नहीं पैदा होता. कोर्ट से ऐसे लोगों के शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू करने के अधिकार पर विचार करने की उम्मीद की जाती है. नागरिकता कानून का विरोध सरकार के खिलाफ सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन है.कोर्ट ने ये भी कहा कि भारत में बहुमत का शासन नहीं बल्कि कानून का शासन है. कोर्ट ने कहा,

“जब हम इस तरह एक कार्यवाही पर विचार करते हैं, तब हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम एक लोकतांत्रिक गणराज्य देश हैं और हमारे संविधान ने हमें कानून का शासन दिया है, न कि बहुमत का शासन. जब इस तरह का कानून बनाया जाता है, तो कुछ लोगों को, विशेष रूप से मुसलमानों को यह महसूस हो सकता है कि यह उनके हित के खिलाफ है. लिहाजा इस तरह के कानून का विरोध किया जाना चाहिए. यह उनकी धारणा और विश्वास का विषय है और अदालत उस धारणा या विश्वास के गुण में नहीं जा सकती है.”

जिस ऑर्डर के जरिये प्रदर्शन पर लगी थी रोक, उसे कोर्ट ने किया रद्द : बता दें कि औरंगाबाद बेंच ने बीड जिले के अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) और मजलगांव सिटी पुलिस के दिए गए दो आदेशों को भी रद्द कर दिया, जिसमें पुलिस ने एडीएम के आदेश का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *