कोरोना के डर से बस-ट्रेन पर नहीं चढ़ना चाहते लोगा, बिहार में जमकर हो रही है कार-बाइक की बिक्री

राजधानी में 25 दिनों में बिक गईं 8215 गाड़ियां, 50 फीसदी ने तो कोरोना संक्रमण के डर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचने के लिए खरीदी

लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में 25 दिनों में करीब 8215 गाड़ियां बिक गईं। इनमें करीब 50 फिसदी ग्राहकों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचने के लिए दोपहिया वाहन खरीदे हैं। वहीं जून माह में करीब 30 फिसदी ऐसे ग्राहक आए जिन्हें शादी में दोपहिया गिफ्ट करना है। करीब 20 प्रतिशत खरीदारों ने सामान्य इस्तेमाल के लिए गाड़ी खरीदी है। वाहन डीलर्स के स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद गाड़ियों की डिमांड और बढ़ेगी। चूंकि ये लोग लोक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोरोना के कारण अब इसके उपयोग से बचना चाहते हैं। एक कारण अभी लोन की ब्याज दरें कम होना भी है।

जून के महीने में जिले में शादी में गिफ्ट करने के लिए 30 प्रतिशत लोगों ने खरीदे वाहन : डीलर्स की माने तो मई माह में 15 मई के बाद एक्का-दुक्का वाहन की बिक्री शुरू हो गई थी। 15 जून के बाद शादी में गिफ्ट करने के लिए वाहनों की खरीदारी हुई। पिछले साल की तुलना में 2020 के जून माह में लोगों ने ज्यादा दोपहिया वाहनों की खरीदारी की है। जून 2019 में पटना जिला में 7745 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जबकि साल 2020 में 1 से 25 जून तक ही करीब 8215 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। निजी और कॉमर्शियल फोर व्हीलर और दोपहिया वाहनों को मिलाकर 25 दिन में 9478 वाहनों की रजिस्ट्रेशन हुआ है।

नए वाहन खरीदने वाले 50 फिसदी ग्राहक ऐसे थे जिन्होंने कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से वाहन खरीदा। लोगों का मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर अभी ठीक नहीं है। विपीन कुमार सिंह, सेल्स एंड शो रूम मैनेंजर, आर्कष बजाज एजेंसी, गर्दनीबाग बाइपास….

जून में खरीदारी करने आए 40-45 फिसदी ग्राहकों के लिए नई गाड़ी खरीदने का सबसे बड़ा कारण कोरोना संक्रमण है। लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बचना चाह रहे हैं। वहीं 30-35 फिसदी खरीदारी शादी में गिफ्ट करने के लिए हुई। मुकेश कुमार, जीएम, आईसी होंडा

लॉकडाउन के कारण मार्च, अप्रैल और मई में शादियां नहीं हुई। जून में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शादियां हुई हैं। लोगों ने गाड़ी गिफ्ट करने के लिए खरीदारी की है। संदीप श्राफ, एमडी, आशा हीरो

मई के मुकाबले जून में 3 गुना रही बिक्री, 66 करोड़ का हुआ कारोबार : जून 2020 में 1 से 25 जून तक 8215 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। जून में करीब 66 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वहीं मई के महीने में 2609 दोपहिया वाहन बिके। मई में कुल कारोबार 21 करोड़ रुपए के आसपास रहा। एक दोपहिया वाहन के औसत 80 हजार रुपया आंका गया है। निजी फोर व्हीलर मई में 390 जबकि जून में 1214 वाहन बिके। कॉमर्शियल फोर व्हीलर सेग्मेंट में मई में 13 और जून में 39 वाहन रजिस्टर हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *