सड़क पर अचानक होने लगी डॉलरों की बारिश, गाड़ियां रोक नोट लूटने लगे लोग, 1.20 करोड़ रुपए बटोरा

PATNA: क्या कभी आपने सड़क पर नोटों की बारिश होते हुए देखा है? नहीं न… लेकिन यहां जो हुआ वो हैरान करने वाला था। यहां नोटों की बारिश होता देख लोग गाड़ी से उतरकर जमकर नोट बटोरे। हैरानी की बात तो ये रही कि पुलिस के आने के बाद भी लोग नहीं रूके। लोगों ने करीब 1.20 करोड़ नोट सड़क से बटोर लिए।

मामला अमेरिका का है। नॉर्थ अटलांटा के एक हाइवे पर कैश से भरे से ट्रक का दरवाजा खुलने से होने लगी नोटों की बरसात होने लगी। डॉलरों की बारिश होने लगी और चारों तरफ नोट ही नोट उड़ने लगे। हाइवे से सफर कर रहे लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को रोककर दोनों हाथों से नोट बटोरने की होड़ में लग गए। कुछ ने मोबाइल से विडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों ने कुल 1,75000 डॉलर यानी करीब 1.20 करोड़ रुपये लूट लिए।

पुलिस ने लोगों से लूटे गए कैश को लौटाने की अपील की है, सिर्फ 6 लोगों ने 4400 डॉलर यानि करीब 3 लाख रुपए ही लौटाए।  डनवुडी पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस अफसरों के मौके पर पहुंचने के बावजूद भी कुछ लोगों ने डॉलर लूटे। पुलिस ने लोगों से कहा है कि ट्रक से उड़े कैश को रखना गैरकानूनी है लिहाजा लौटा दें नहीं तो कार्रवाई होगी। बुधवार शाम तक सिर्फ 6 लोग पुलिस के पास पहुंचे और कुछ रुपये लौटाए।

वहीं, हाइवे से गुजर रहे एक शख्स ने बताया कि, पहल सड़क पार करते वक्त उसे लगा कि सड़क पर पत्ते उड़ रहे हैं लेकिन उन्हें बाद में समझ आया कि ये तो पत्ते नहीं डॉलर हैं। उन्होंने कहा कि सड़क डॉलर से अटी पड़ी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *