बागेश्वर वाले बाबा ने किया जाति जनगणना का ‘विरोध’, धीरेन्द्र शास्त्री बोले- हम सब हिंदू एक हैं

श्री हनुमंत कथा के विश्राम दिवस पर आखिरी दिन जाते-जाते बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने बिहार के लोगों को इमोशनल कर गए। कहा- आज हम जा रहे हैं पर वादा है आप के ही रहेंगे। जल्द आएंगे बिहार
और जब तक शरीर मेँ रहेगा प्राण आते-जाते रहेंगे। पांच दिनों की कथा में जिस तरह यहां के लोगों ने भक्ति दिखाई, बह बेमिसाल है। मना करने के बाद भी कथा स्थल पहुंचने से भक्त नहीं माने। ऐसा कहीं और नहीं देखा। बिहार मे अब राम नाम की बहार है। हनुमंत कथा के पांचवें और
अंतिम दिन सेबादारों से आरती करवाई।


नौबतपुर में मानों अवोध्या का नजारा दिख रहा : बाबा ने कहा कि बिहार की पाबन भूमि में सीता मैया प्रकट हुईं। बर्तमान में मानों अयोध्या का नजारा दिख रहा. बाबा ने कहा कि हमारी कथा का केवल और केवल सार एक ही सार है कि हमारे भारत देश में, जो जातिवाद की खाई है, वो मिट जाए और हम सब एक हो जाएं। डेली बिहार डॉट कॉम बस, जब सनातनी एक होंगे जय जय सीताराम हो जाएगा।

एक बात याद रखना। सप्ताह में सात दिन यानी सात बार होते हैं।लेकिन, आठवां बार भी है, परिबार। जिसके परिवार एक होते हैं, उसके आठवां बार भी बढ़िया गुजर जाते हैं।

बागेश्वर बाबा ने कहा पागल का मतलब है, जो प्रभु को पाकर उनमें गल जाए, उसी का नाम पागल है। एक संत कहते थे- इन बिगड़े दिमागों में भरे अमृत के लक्षण हैं, अरे हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं। जो जहां जहां से आए हैं, मना करने के बाद भी नहीं माने। बहुत प्रसन्न रहो आप सब। पांच दिनों में 25 से 30 लाख लोग कथा स्थल पहुंचे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *