अभी—अभी : हाथरस मामले की होगी सीबीआई जांच, राहुल—प्रियंका के दबाव में सीएम योगी का आदेश जारी

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच होगी, इस बाबत सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना आदेश जारी करते हुए सीबीआई को इस मामले की जांच करने को कहा है

हाथरस पहुंच पीड़िता के घरवालों से मिले राहुल- प्रियंका, पूछा हाल-चाल

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के साथ यूपी की हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए दिल्‍ली से निकल कर हाथरस पहुंच चुके हैं। प्रियंका गांधी और राहुल सहित पांच नेता सभी पीड़िता के घर पहुंच चुके हैं। यहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी कड़ी है। पी/ड़िता के परिवार से बंद कमरे में बातचीत हो रही है। इधर, डीएनडी पर जाम लगा हुआ है। यूपी पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा कर वापस भेज रही है। हालांकि, कुछ कार्यकर्ता हाथरस जाने पर अड़े हैं। डीएनडी प्‍लाइओवर पर यूपी पुलिस की भारी मौजूदगी है। कांग्रेसियों को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस क्रम में वहां काफी जाम लग गया है।

डीएनडी पर राहुल और प्रियंका सहित सांसदों के काफिलों को यूपी पुलिस के द्वारा रोके जाने पर कांग्रेसी हंगामा करने लगे हैं। लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। एडिशनल सीपी लव कुमार भी कांग्रेस नेताओं से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि हंगामा-प्रदर्शन के कारण टोल प्‍लाजा से यमुना तक जाम लग गया है। मार्ग पर डायवर्जन करना पड़ा रहा है। लोग जाम से परेशान हो रहे हैं।

नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के कारण पुलिस ने बॉर्डर को छावनी में तब्‍दील कर दिया है। डीएनडी पर भीषण जाम लग गया है। नोएडा जोन के एसीपी और रणविजय सिंह को राहुल और प्रियंका गांधी के काफिले को वापस भेजने की जिम्मेदारी दी गई है। वह लगातार दोनों को समझ रहे हैं। बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *