CBI के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे तेजस्वी, कहा- मैं बिहारी हूं, बार-बार दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है

CBI के तीन नोटिस के विरूद्ध दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे तेजस्वी:याचिका में कहा- मुझे परेशान किया जा रहा, अपराध के समय मैं नाबालिग था : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है. इसमें कहा गया है कि मुझे सीबीआई द्वारा फर्जी केस बनाकर बार-बार परेशान किया जा रहा है. लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा है कि लैंड फॉर जॉब्स मामले में मुझे आरोपी बनाया गया है. जबकि जब मेरे पिता केंद्र सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे तब मैं एक बच्चा था अर्थात नाबालिग था. मुझे इस केस में आरोपी कैसे बनाया जा सकता है. तेजस्वी ने कोर्ट से यह भी कहा है कि मैं बिहार का निवासी हूं और डिप्टी CM पद पर कार्यरत हूं लेकिन बार-बार मुझे पूछताछ के लिए दिल्ली में उपस्थित होने को कहा जाता है. यह CRPC की धारा 160 का उल्लंघन है.

बता दें सीबीआई 28 फरवरी, 4 मार्च और 11 मार्च को तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया। मामला 2004 से 2009 तक केन्द्रीय रेलमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद से जुड़ा है। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवायीं। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशानिर्देशों के अनुरुप नहीं थीं।

तीनों नोटिस को रद्द करने की मांग

तेजस्वी यादव ने दायर याचिका में तर्क दिया है कि भले ही वे पटना के निवासी हैं लेकिन उन्हें दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है जो सीआरपीसी की धारा 160 के प्रावधान का उल्लंघन है। उन्होंने याचिका में मांग की है कि जारी तीनों नोटिस पर रोक लगाई जाए। इसे रद्द किया जाए। उनके आवास या फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग भी तेजस्वी ने की है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *