अभी-अभी: CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़किया का दबदबा, केंद्रीय विद्यालय बना नंबर 1

NEW DELHI : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार का नतीजा पिछले साल की तुलना में सिर्फ 0.36% बढ़ा है और कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। इस बार बोर्ड बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया है। पिछले साल 6 मई को रिजल्ट आ गया था, लेकिन इस साल नतीजे पूरे 70 दिन लेट आया है और 19 मार्च को खत्म हुई परीक्षा के कुल 118 दिन बाद आए हैं।

2020 के रिजल्ट की 4 बड़ी बातें

99.28% रिजल्ट के साथ 16 रीजन में से त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है, गुवाहाटी रीजन 79.12 के साथ सबसे नीचे है। लड़कियों ने फिर से लड़कों से बाजी मारी है। लड़कियों का पास पर्सेंट 93.31 रहा, जबकि लड़कों का 90.14% रहा। इस तरह लड़कियां 3.17% आगे रहीं। पिछले साल की तुलना में लड़कियां का प्रदर्शन 0.9% सुधरा है, लड़कों का जस का तस है।

रिजल्ट में 99.23% के साथ केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 पर हैं जबकि 98.66 के साथ जवाहर नवोदय दूसरे नंबर पर हैं। साल 2020 में कुल 1 लाख 84 हजार 358 बच्चों को 90% से ऊपर और 41 हजार 804 बच्चों को 95% से ऊपर नंबर मिले हैं। दोनों ही कैटेगरी में ये आंकड़ा पिछले साल से कम है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने उमंग ऐप, SMS और IVRS से भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *