3 साल के बदले अब छात्रों को ग्रेजुएशन में 4 साल पढ़ना होगा, बिहार के राज्यपाल ने जारी किया आदेश

बिहार में अब चार साल का होगा स्नातक कोर्स, इस तारीख से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां है सभी सवालों का जवाब : बिहार में अब इसी सत्र से स्नातक तीन की जगह चार वर्षों की होगी. नई शिक्षा नीति के तहत पाठयक्रम तैयार किए गए हैं. राजभवन से चार वर्षीय स्नातक कोर्स को मंजूरी मिलने के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है.

पटना यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया एकबार फिर 20 मई से शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा इस बार पटना विवि में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन नहीं होगा. इस बार स्नातक में नामांकन इंटर के अंकों के आधार पर होगा. इसके साथ ही राज्य के सभी विश्वविधालय में यूनिफॉर्म फीस और यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर भी लागू होगा.

राजभवन ने सभी यूनिवर्सिटी को यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर लागू करने का आदेश दिया है. इस कैलेंडर के अनुसार राज्यभर के कॉलेजों में 20 मई से चार वर्षीय स्नातक नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 30 जून तक हर हाल में नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और चार जुलाई से नया सत्र (2023-27) शुरू हो जायेगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *