7 और 8 अप्रैल को मनेगा छठ पूजा, 5 को नहाय-खाय, पटना के इन 44 घाटों पर होगी धूमधाम से पूजा

PATNA-44 गंगा घाटाें पर हाेगा चैती छठचार घाट खतरनाक अाैर चार अनुपयाेगी : डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नगर निगम को नहाय-खाय शुरू होने से पहले गंगा घाटों की साफ-सफाई, पानी के अंदर बैरिकेडिंग, पहुंच पथ की मरम्मत कराने के साथ लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। वहीं, एडीएम विधि व्यवस्था को पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति करने, पेसू को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने सहित अन्य संबंधित विभागों को ससमय तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। 5 अप्रैल को नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व की शुरुआत होगी। 6 अप्रैल को खरना होगा। 7 अप्रैल पहला अर्घ्य और 8 अप्रैल को दूसरे अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न होगा।

शहर के 44 गंगा घाट चैती छठ के लिए उपयुक्त है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने जिला प्रशासन को दीघा से कंगनघाट के बीच 52 गंगा घाट की रिपोर्ट सौंपी है। इनमें चार घाटाें को खतरनाक और चार को अनुपयोगी बताया है। गांधी घाट, गुलबी घाट, गायघाट और खाजेकलां घाट खतरनाक हैं। यहां पानी की गहराई अधिक है। इन चार घाटाें को बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर बंद करने के साथ लाल कपड़ा और बैनर लगाकर जानकारी उपलब्ध कराने निर्देश नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। वहीं, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, टीएन बनर्जी घाट और बंशी घाट को अनुपयोगी बताया गया है। कारण, यहां गंगा की जलधारा नहीं है। नाले का गंदा पानी बह रहा है।

खतरनाक घाट
गांधी घाट, गुलबी घाट, गायघाट और खाजेकलां घाट

अनुपयोगी घाट
कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, टीएन बनर्जी घाट और बंशी घाट को

यह घाट सुरक्षित
दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, गेट नंबर 93 घाट, गेट नंबर 92 घाट, मखदुमपुर घाट, गेट नंबर 83 घाट, कुर्जी घाट, बालू पर घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांसघाट, बुद्ध घाट, कालीघाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, मिश्री घाट, बरहरवा घाट, गोलकपुर घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानीघाट, बालू घाट, घाघा घाट, रोशन घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट, कदम घाट, कोयला घाट, नरकट घाट, आलंमगंज घाट, लोहरवा घाट, हनुमान घाट, राजा घाट, भद्रघाट, महावीर घाट, नोजर घाट, सीढ़ी घाट, ढुल्ली घाट, मित्तन घाट, खाजेकलां घाट, महाराजाघाट, मिरचाई घाट, हिरण साह घाट और कंगन घाट।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *