आज है कलशस्थापन, घर—घर में शुरू हुआ मां दुर्गा की पूजा, सुबह 8:51 से 1:36 तक है शुभ मुहूर्त

आगामी 21 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र का कलश स्थापन मंगलवार को है। इसके लिए सभी सार्वजनिक पूजा स्थलों पर संबंधित पूजा समिति द्वारा सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बसंत नवरात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज होगा मां का कलशस्थापन। इसके साथ ही आज मां शैलपुत्री की पूजा होगी। रहिका प्रखंड के जगतपुर चैत्री दुर्गा स्थान व शहर के गंगा सागर पोखरा स्थित चैत्री दुर्गा मंदिर, सूडी हाई स्कूल परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में पूरी तरह से लाॅकडाउन के नियम का पालन करते हुए पूजा आरंभ की जाएगी। वहीं भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

कलश स्थापना अंग्रेजी तारीख 13 अप्रैल को प्रतिपदा तिथि मंगलवार को अश्विनी नक्षत्र, मेष राशि में होने के कारण प्रातः कालीन 8:51 से लेकर दोपहर 1 बजकर 36 मिनट तक कलश स्थापना के लिए शुभ समय है। उक्त जानकारी राजनगर प्रखंड के बरहारा गांव निवासी पंडित संतोष चन्द्र प्रभाकर ने दी। प्रथम नवरात्र में मां शैलपुत्री, द्वितीय में मां ब्रहाचारिणी, तृतीय में मां चन्द्रघण्टा, चतुर्थ में कूष्माण्डा, पंचम में मां स्कन्दमाता, षष्ठ में मां कात्यायनी, सप्तम में मां कालरात्री, अष्टम में मां महागौरी, नवम् में मां सिद्विदात्री के पूजन का विधान है। वही 19 अप्रैल की रात्रि मे निशा पूजा व 20 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी। मां का घोड़े पर आना जहा अशुभ माना गया है वही नरपर जाना शुभ माना गया है।

यानी मां के आने पर जो भी असहज समय रहेगा। उसे मां जाते-जाते सहज कर ही जाएगी। प्राचीन धर्मग्रंथ के अनुसार मंगलदिन न पड़ने के कारण मां दुर्गा घोड़ा पर सवार होकर आ रही है। जो शुभ नहीं माना गया है। इसका कुप्रभाव आमजनों पर पड़ सकता है। यह कुप्रभाव आमजनों पर रोग, व्याधी, कष्ट, दुःख विशेष कर संक्रमण जनित रोग हो सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *