चैत्र नवरात्र : आज होगी बेलन्योति, कल खुलेगा माता का पट, 21 को रामनवमी

चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप की पूजा हुई। शहर से लेकर गांव तक में बने पूजा पंडालों में पंडितों ने कलश के सामने माता के पांचवें स्वरूप की पूजा की। पंडितों के मुताबिक आज बेलन्योति पूजा होगी। 19 अप्रैल को सप्तमी पूजा के साथ ही देर रात में निशा पूजा होगी। मंदिरों में माता का पट आम भक्तों के दर्शन के लिए सोमवार से खुल जाएंगे। 20 अप्रैल को अष्टमी पूजा व कन्या पूजन होगा। जबकि 21 को रामनवमी व 22 को विजयादशमी मनाई जाएगी।

आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी छठ व्रती : हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक वर्ष में दो बार छठ पूजा होती है। इस बार वर्ष की पहली छठ 16 अप्रैल को नहाय खाय से शुरू हो चूका है। शनिवार को छठ व्रतियों ने खरना पूजा किया। आज छठ का संध्या अर्घ व 19 अप्रैल सोमवार को सुबह की अर्घ के साथ छठ का समापन होगा।
लहेरियासराय चट्टी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में पांचवे दिन पूजा की तैयारी।

बुधवार 21 अप्रैल को भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. जिसे राम नवमी भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि श्री राम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को ही हुआ था. उस मुहूर्त में पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न चल रहा था. श्री राम को लोग अपना आदर्श मानते हैं और इनकी पूजा बड़ी धूम-धाम से की जाती है. ऐसी मान्यता है कि रामनवमी पर विधिपूर्वक पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस बार श्रीराम का जन्मोत्सव पर पांच ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *