अभी-अभी: बिहार के 11 जिलों में दिखेगा चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

पटना समेत 11 जिलों में ‘गुलाब’ का असर : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को गहरे दबाव के रुप में परिवर्तित होकर चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया। जो गुलाब तूफान के नाम से ओडिसा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है। 48 घंटे के अंदर तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने का अनुमान है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। ओडिसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है।

लेकिन, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम तरफ स्थित झारखंड, बिहार में कम दिखाई देगा। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में गुलाब तूफान की सक्रियता के वजह से बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, गया, बक्सर सहित 11 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बिहार के अधिकांश हिस्से में आसमान पर बादल छाया रहेगा। 5 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की तरफ हवाएं चलेगी। जिससे गर्मी से राहत रहेगी।

नवंबर के दूसरे हफ्ते तक आ सकती है सर्दी
रामरूप महाजन (ग्वालियर)| चक्रवाती तूफान और लगातार कम दबाव के क्षेत्र बनने से पहाड़ों में बर्फबारी भी देरी से नवंबर के पहले सप्ताह में होने का अनुमान है। जबकि सर्दी की शुरुआत नवंबर दूसरे सप्ताह मंे हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक प्रशांत महासागर में अलनीनो अभी उदासीन है। यदि मानसून की विदाई के बाद यह निगेटिव हुआ तो कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

पापा से फोन पर बात करते-करते रो पड़ा बिहार का लाल और UPSC टॉपर शुभम कुमार, मिला पहला रैंक….

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *