चमकी बुखार से मर रहे हैं भविष्य के वोटर, स्वास्थ्य मंत्री खोज रहे हैं BJP के नए सदस्य, 170 की मौत

PATNA : यह बिहार है। यहां कुछ भी संभव है। एक ओर जहां चमकी बुखार का प्रकोप जारी है। बच्चे जान गंवा रहे हैं। दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक कर रहे हैं। चमकी बुखार पर काम करने के बदल इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं कि अगले विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत तय हो।

भाजपा का सदस्यता अभियान छह जुलाई से : बिहार भाजपा छह जुलाई से 11 अगस्त तक का सदस्यता अभियान चलाएगी। अभियान को ‘संगठन पर्व- 2019′ नाम दिया है। अभियान में मौजूदा कुल सदस्यों का कम से कम 25 फीसदी नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। अभियान को लेकर प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा को सदस्यता प्रमुख, प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष नितिन नवीन व विधायक तारकिशोर प्रसाद को सह प्रमुख बनाया गया है। बिहार में अभी भाजपा के 67 लाख प्राथमिक व 75 हजार सक्रिय सदस्य हैं।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar #SKMCH #CHAMKIBUKHAR #savebiharchild

अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने आवश्यक निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि हर पंचायत, गांव, शहर के हर वार्ड से लेकर हर घर और परिवार तक हमारी पहुंच बने। रामलाल ने कहा कि सदस्यता अभियान समाज के सभी वर्गों के साथ जमीनी स्तर पर संपर्क करने का माध्यम है। .

बैठक की शुरुआत में एईएस व लू से मरने वालों की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में एईएस व लू से प्रभावित परिवारों की सेवा बिना पार्टी का बैनर- झंडा लगाये व प्रचार- प्रसार के करने को कहा। केन्द्रीय अश्विनी चौबे, मंत्री नंद किशोर यादव व मंगल पाण्डेय, भाजपा मंत्री रजनीश सिंह, बिहार संगठन महामंत्री नागेन्द्र, शिव नारायण, देवेश कुमार, सम्राट चौधरी, नितिश मिश्र, मिथिलेश तिवारी, गोपालजी ठाकुर, शिवेश राम, श्यामा सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुशील चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी मौजूद थे।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

बीमारी से 170 बच्चों की जानें जा चुकी हैं : उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में एईएस (चमकी बुखार) से छह और बच्चों की मौ-त हो गई। एसकेएमसीएच में शनिवार को एक बच्चे और शुक्रवार की देर रात दो बच्चों की जान चली गई। मीनापुर अस्पताल में भी एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य बच्चों की मौ-त पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर व मधुबन प्रखंड में हुई। बेगूसराय में भी इस बीमारी से एक बच्ची की मौ-त हो गई।

उत्तर बिहार में अब तक इस बीमारी से 170 बच्चों की जानें जा चुकी हैं। शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल व मीनापुर अस्पताल में एईएस से पीड़ित 16 नए बच्चे भर्ती कराए गए। इनमें 12 बच्चों को एसकेएमसीएच, दो को केजरीवाल अस्पताल व दो को मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह अब तक एईएस के 519 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को भाकपा नेता कन्हैया कुमार और राज्य के पूर्व मंत्री रमई राम सहित कई नेता एसकेएमसीएच पहुंचे और वहां भर्ती बच्चों का हाल-चाल जाना।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *