चमत्कार: श’वों के ढेर में बच गया यह बच्चा, ट्रक ने तिलक चढ़ा लौट रहे दो ऑटो को रौं’दा, 9 की मौ’त

PATNA : तिलक समारोह के समाप्त होने के बाद अहले सुबह तीन बजे ऑटो से अपने घर को लौट रहे थे। इसी बीच सरिया लदे ट्रक ने विशुनबिगहा जीटी रोड के समीप दोनों ऑटो को अपने चपेटे में ले लिया। ट्रक ने पहले एक ऑटो में ट/क्कर मारी। फिर भागने के दौरान दूसरे ऑटो में भी ट/क्कर मा/र दी।

एक दिन पहले तक जिस घर में शादी की रौनक थी, वहां सोमवार की सुबह चीत्कार मच गया। गया के विशुनपुर के समीप नेशनल हाईवे-2 पर हुए भीषण सड़क हा/दसे में नौ लोगों की जा/न चली गई। हा/दसे में 17 लाेग घा/यल भी हुए हैं। हादसे के बाद पर चीख पुकार मच गई। मृ/तकों में दो बच्चे भी शामिल है। लेकिन चमत्कार ही कह सकते हैं कि श/वों के ढेर में एक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहा। दोनों ऑटो में सवार रहे लोग तिलक समारोह से वापस घर लौट रहे थे।

ट्रक की ट/क्कर से दोनों ऑटो के प/रखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौ/त हो गई जबकि एक ने अस्पताल में द/म तो/ड़ दिया। दोनों ऑटो औरंगाबाद के देव से वापस आमस के रेगनिया गांव जा रहे थे। इसमें सवार लोग तिलक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। ट्रक और ऑटो की टक्कर के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से घा/यलों को निकालकर अस्पताल भेजा है वहीं मृ/तकों के श/व को भी पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजने की तैयारी हो रही है। ट/क्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए थे। घा/यलों में कई की स्थिति गंभीर है बनी हुई है। इस दु/र्घटना के बाद विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट/क्कर के बाद ऑटो में फं/से लोगों को निकालने में भी मुश्किल हो रही थी। हा/दसे के बाद जीटी रोड पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मौके पर जुटी भीड़ की वजह से वहां लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस मशक्कत करती नजर आई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *