वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का दिल्ली में हुआ निधन

वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का बीती रात निधन हो गया। चंदन मित्रा के बेटे कुशन मित्रा ने आपने पिता के निधन की पुष्टि की है।
बता दें कि चंदन मित्रा द पायनियर के पूर्व एडिटर और मैनेजिंग डारेक्टर थे। उन्हें 2003 में राज्यसभा का सांसद मनोनीत किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर से भाजपा ने उन्हें मध्य प्रदेश के राज्यसभा भेजा था। हालांकि 2018 में चंदन मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। चंदन मित्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। मीडिया के साथ राजनीति की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से मैं बेहद आहत हूं, मैं उनके परिवार और प्रशंसको के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। ओम शांति !


चंदन मित्रा के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने कोलकाता के ला मार्टिनियर कॉलेज से पढ़ाई की थी। वह स्वपन दास गुप्ता, प्रॉन्जॉय गुहा ठाकुरता के बैचमेट थे और बाद में तीनों ने ही दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई की। सेंट स्टीफेंस कॉलेज में चंदन मित्रा और शशि थरूर काफी अच्छे दोस्त थे। चंदन मित्रा ने इतिहास विषय में एमए और एमफिल की डिग्री हासिल की। कुछ समय के लिए उन्होंने हंसराज कॉलेज में पढ़ाया भी था। 1984 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने चंदन मित्रा को डॉक्टरेट की डिग्री दी।पत्रकारिता में चंदन मित्रा के करियर की बात करें तो उन्होंने कोलकाता में द स्टेट्समैन के असिस्टैंट एडिटर के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत की, इसके बाद वह टाइम्स ऑफ इंडिया में फिर द संडे ऑब्सर्वर पहुंचे, जहां वह एडिटर बने। इसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स में उन्हें एग्जेक्युटिव एडिटर का जिम्मा मिला। हिंदुस्तान टाइम्स छोड़ने के बाद चंदन मित्रा द पायनियर में पहुंचे और बाद में उन्होंने थापर परिवार से 1998 में अखबार का मालिकाना हक खरीद लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *