चंडीगढ़ में लगा देश का सबसे ऊंचा Air Purification Tower, 74 फीसद प्रदूषण कम कर छोड़ता है ठंडी हवा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के सबसे व्यस्त ट्रांसपोर्ट चौक पर एयर प्यूरीफिकेशन टावर अब आपरेशनल मोड में आ गया है। इसे लगाने वाली कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे ऊंचा फिल्टर लेस एयर प्यूरीफिकेशन टावर है। इस टावर में जो टेक्नोलाजी इस्तेमाल की गई है, उसके बेहतरीन नतीजे सामने आए हैं।  Air Purification Tower 18 घंटे में 3.88 करोo iiड़ क्यूबिक फीट हवा साफ करता है। यह जो हवा अंदर खींचता है, उसे प्रदूषण की मात्रा 68 से 74 फीसद तक कम कर वापस वातावरण में छोड़ता है। इस हवा का तापमान भी 7 से 10 यही प्रक्रिया बार-बार चलती है। इससे प्रदूषण तो घट ही रहा है, साथ ही मौसम भी ठंडा हो रहा है।

ट्रायल में सामने आया है कि जो हवा यह अंदर खींच रहा है और फिर उसे साफ कर वापस छोड़ रहा है, उसके तापमान में 7 से 10 डिग्री का अंतर है। टावर पर लगी डिजिटल डिस्प्ले पर इनटेक और बाहर निकलने वाली हवा की रियल टाइम डाटा भी डिस्प्ले किया जा रहा है। इसमें किस केटेगरी का प्रदूषण कितना कम हो रहा है यह भी दिखता है। 

जो टेक्नोलाजी इसमें इस्तेमाल की गई है, वह और किसी टावर में नहीं की गई। बाकायदा इसका पेटेंट कंपनी के पास है। इसकी ऊंचाई 25 मीटर है। इसमें फिल्टर नहीं होने से बार-बार उन्हें साफ करने की जरूरत नहीं रहती। यह इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है। फैन की मदद से यह पीएम 2.5, पीएम 10 जैसे और प्रदूषण के कणों को साफ करता है।

अगले टावर के लिए ट्रिब्यून चौक, सेक्टर-17 प्लाजा, प्रेस चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, जेडब्ल्यू मेरियट चौक सहित अन्य लोकेशन शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि एक बार दोबारा सर्वे कर लिया जाएगा जो लोकेशन ऐसी लगेंगी उन्हें शामिल कर लिया जाएगा। यह सभी ऐसी लोकेशन हैं जहां वाहनों और लोगों की आवाजाही सबसे अधिक रहती है। इसलिए प्रदूषण का स्तर भी अधिक होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *