कार्तिक पूर्णिमा के दिन 8 नवंबर को लग रहा साल का अंतिम चंद्रग्रहण, 4:59 पर होगा शुरू

आज देव उठनी एकादशी अर्थात देवोत्थान एकादशी है. मान्यता है कि भगवान विष्णु आज निद्रा से जागेंगे. आज के बाद से सभी शुभ मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे. विवाह लग्न को लेकर शहनाइयां बजने लगेंगी. तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाएगा. आज से मात्र 4 दिन के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

चंद्रग्रहण को लेकर जानकारों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा को भरनी नक्षत्र और मेष राशि में इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार या चंद्र ग्रहण 4:59 पर शुरू होगा और 6:19 पर खत्म होगा. लोक परंपरा के अनुसार ग्रहण के बाद स्नान करने का नियम है. कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण अगर गंगा स्नान किया जाता है तो अधिक लाभकारी होगा.

पंडितों की मानें तो कार्तिक पूर्णिमा के ही दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. स्कंद पुराण के अनुसार जो लोग कार्तिक महीने में हर 1 दिन गंगा स्नान करते हैं उन्हें विशेष पुण्य का लाभ होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन से ही बिहार के सोनपुर स्थित हरिहर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जाता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *