5 मई को अर्थात 2 दिन बाद लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या है टाइमिंग

नई दिल्ली 3 मई 2023 : 5 मई को बैसाख पूर्णिमा अर्थात बुद्धपूर्णिमा है. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. बताया जाता है कि यह ग्रहण उपछाया ग्रहण है. इससे पहले अप्रैल महीने में 20 तारीख को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. जानकारों का मानना है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में भी दो ग्रहण लगेंगे. सूर्य ग्रहण होगा और दूसरा चंद्र ग्रहण. अब आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण की टाइमिंग क्या है..

चंद्र ग्रहण 2023 का समय 

5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा जो कि भारतीय समयानुसार रात 8:44 बजे शुरू होगा और रात 1:28 बजे समाप्‍त होगा. चंद्र ग्रहण रात 10:52 बजे अपने चरम पर होगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण 4 घंटे से कुछ ज्‍यादा देर चलेगा. लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर के कुछ क्षेत्रों में ही दिखाई देगा.

यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. वरना ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले ही शुरू हो जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ, शुभ कार्य आदि रोक दिए जाते हैं. मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं. कुछ भी खाने-पीने की मनाही रहती है. पके हुए भोजन, पानी, दूध, फल-सब्‍जी आदि में तुलसी के पत्‍ते डाल दिए जाते हैं, ताकि ग्रहण का नकारात्‍मक असर भोजन पर ना पड़े. ग्रहण खत्‍म होने के बाद स्‍नान करके ही भोजन किया जाता है. वहीं गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से मना किया जाता है, ताकि ग्रहण के दौरान निकल रही हानिकारक तरंगे गर्भवती महिला और उसके बच्‍चे की सेहत पर बुरा असर ना डालें.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *