चार जुलाई से बदल जाएगा पटना महावीर मंदिर का नजारा, नैवेद्यम की कीमत में वृद्धि

PATNA : देशभर में प्रसिद्ध महावीर मंदिर में चार जुलाई से श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए व्यापक बदलाव नजर आएंगे। मौजूदा पूर्वी द्वार से मंदिर में प्रवेश बंद हो जाएगा जबकि उत्तरी द्वार से श्रद्धालु मंदिर में पूजन को प्रवेश कर सकेंगे।

उत्तरी द्वार के पास ही हाथ-पांव धोकर श्रद्धालु नैवेद्यम लड्डू खरीद लेंगे। नैवेद्यम के काउंटर भी दो से तीन बढ़ाए गए हैं। वहीं मंदिर में चढ़ा हुआ प्रसाद ‘अर्पितम’ की बिक्री भी शुरू होगी। मौजूदा पूर्वी गेट पर ही जूता स्टैंड रहेगा पर अब तीन गुना अधिक स्टैंड बनाए गए हैं। जूता स्टैंड में अब लॉकर की भी सुविधा मिलेगी।

mahavir mandir patna

नैवेद्यम की कीमत में वृद्धि : महावीर मंदिर में चार जुलाई से नैवेद्यम लड्डू की कीमत बढ़ जाएगी। आचार्य कुणाल ने बताया कि नैवेद्यम लड्डू अब एक किलोग्राम, पांच सौ ग्राम एवं 250 ग्राम के डिब्बे में मिलेगा। दो सौ ग्राम का डिब्बा नहीं मिलेगा। नैवेद्यम् एक किलो की कीमत 264 रुपये, 500 ग्राम की कीमत 132 व 250 ग्राम की कीमत 66 रु. होगी। फिलहाल एक किलो नैवेद्यम की कीमत 250 रुपये है। नैवेद्यम् को अब आधुनिक उपकरणों से बनाया जा रहा है। डिब्बे को भी परिष्कृत कर ऐसा बनाया गया है कि गोंद का प्रयोग जो पहले होता था, अब वह नहीं होगा। अर्पितम् को भी पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में रखा जायेगा। मन्दिर में सिक्कों की बहुत भारी संख्या होने के कारण नैवेद्यम ‘अर्पितम्’ का मूल्य ऐसा रखा गया है कि सिक्कों की खपत हो सके।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *