MBBS डॉक्टर से हो रही है MLA चेतन आनंद की शादी, आनंद मोहन-लवली आनंद के घर फिर बजेगी शहनाई

पटना 19 अप्रैल 2023 : बेटी सुरभि आनंद का विवाह हम लोगों ने धूमधाम से किया था. उसकी विदाई के बाद घर सुना सुना सा लग रहा था. इसलिए हम लोगों ने बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी करने का फैसला किया है. चेतन आनंद राजद के कोटे से शिवहर के विधायक हैं. होने वाली बहू एमबीबीएस डॉक्टर है. सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है. बेटी का विवाह हमने पटना में किया था लेकिन बेटे का विवाह उत्तराखंड में धूमधाम से किया जाएगा. यह कहना है बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद का…

आनंद मोहन अभी बेटे की शादी में 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. अब हमेशा हमेशा के लिए उनकी रिहाई लगभग तय है. बिहार सरकार ने कानून में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि आनंद मोहन की बहू के पैर काफी शुभ है. शादी का चर्च होते ही आनंद मोहन की रिहाई फाइनल हो चुकी है. अब आइए आपको डिटेल में बताते हैं कौन है होने वाली बहू और कैसी होगी शादी समारोह…

चेतन आनंद की होने वाली पत्नी का नाम आयुषी है. बिहार के राघोपुर की रहने वाली है. उनका पूरा परिवार पटना में रहता है. आयुषी वर्तमान समय में एमबीबीएस करने के बाद पीटी कर रही है. आयुषी की मां का नाम डॉक्टर रेनू सिंह है तो वहीं पिता का नाम डॉ अभय ठाकुर सिंह है.

आनंद मोहन के परिवार और आयुषी के परिवार ने बहुत पहले से जान पहचान है. यही कारण है कि दोनों परिवार में बेटा बेटी को एक करने का फैसला लिया.

हमने आपको पहले ही बताया था कि चेतन आनंद की शादी पटना में नहीं होने जा रहा है. आनंद मोहन परिवार के कुछ लोग अभी कुछ दिन पहले ही देहरादून गए थे और उन्होंने शादी स्थल का सिलेक्शन किया है. बताया जाता है कि देहरादून में धूमधाम से शादी का आयोजन किया जाएगा. 24 अप्रैल का डेट फाइनल किया गया है. सूत्रों का कहना है कि शादी के बाद रिसेप्शन पटना में नहीं कि भाड़ में होने जा रहा है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *