आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की हल्दी रस्म शुरू, तस्वीर आई सामने
पटना 3 मई 2023 : बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की तैयारी का रस्म शुरू हो चुका है. परिवारिक सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को हल्दी का रस्म संपन्न हुआ. चेतन आनंद की बहन सुरभि आनंद द्वारा फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया गया है जिसमें दिख रहा है की हल्दी रस्म निभाया जा रहा है. आनंद मोहन और लवली आनंद बारी-बारी से रस्म को निभा रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार 4 मई को चेतन आनंद की शादी होनी है. पहले तय किया गया था कि उत्तराखंड में इस शादी का आयोजन किया जाएगा लेकिन अब कहा जा रहा है कि शादी को लेकर आयोजन स्थल को बदल दिया गया है अब जयपुर में इस विवाह का आयोजन किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार बीपी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई वीआईपी नेता इस शादी में शामिल होंगे.

विधायक चेतन आनंद की शादी एमबीबीएस डॉक्टर सुरभि आनंद से तय हुई है. पटना बिहार राघोपुर की रहने वाली है. उनके माता-पिता भी डॉक्टर हैं. पिछले दिनों पटना में रिंग सेरेमनी का आयोजन धूमधाम से किया गया था.
वेन्यू को सीक्रेट रखने के पीछे बड़ी वजह भी मानी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि शादी देहरादून में ही होगी. अंतर इतना होगा कि पहले जिस जगह पर बड़े तामझाम और ग्रैंड तरीके से शादी होनी थी वह अब नहीं होगी. पहले जिस जगह पर होनी थी वहां हजार लोगों की व्यवस्था थी. वर्तमान हालात में नेता और समर्थकों का पटना से पहुंचने की संख्या में कमी की आशंका को देखते हुए बदला गया है. इस वेन्यू को सीक्रेट भी रखा गया है. वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि शादी का वेन्यू राजस्थान में भी हो सकता है. हालांकि वेन्य सीक्रेट है इसलिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इससे पहले फेसबुक पर आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने तिलक की कुछ तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में आनंद मोहन भी दिख रहे हैं. वह चेतन आनंद को तिलक लगाते दिख रहे हैं. यह तस्वीर भी देहरादून की ही बताई जा रही है.
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं