जींस पैंट पहन कर नहीं आ सकते ऑफिस… बिहार के डीएम सर ने जारी किया आदेश

छपरा 18 अप्रैल 2023 : अगर आप बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारी है और जींस पहनकर ऑफिस जाते हैं तो अब सावधान हो जाइए. अब आप जींस पैंट पहन कर रोज ऑफिस नहीं जा सकते हैं. प्रशासन द्वारा जींस पैंट पहनने पर रोक लगाई गई है. डीएम द्वारा एक आदेश जारी किया गया है इसमें कहा गया है कि ऑफिस के दौरान कोई भी सरकारी कर्मचारी जींस पैंट पहन कर कार्यालय में नहीं आ सकते हैं. अब खबर विस्तार से…

जींस पैंट के खिलाफ आदेश जारी करने वाले डीएम का नाम अमन समीर है. वर्तमान में अमन समीर छपरा के डीएम है. उनके द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जींस पहन कर कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे इसके बदले कर्मचारियों को फॉर्मल कपड़ा पहनने को कहा गया है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डीएम ने यह आदेश कार्यालय संस्कृति में बदलाव करने को लेकर दिया है. डीएम सर के इस आदेश के बाद डीडीसी प्रियंका रानी ने भी एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि डीआरडीए कार्यालय के सभी कर्मचारी जींस पैंट पहन कर कार्यालय नहीं आ सकते हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *