बिहार के मुजफ्फरपुर-छपरा होकर दिल्ली जाने वाली 14 गाड़ियों का बदला रूट, रेलवे ने लिस्ट किया जारी

PATNA-14 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 1 का रूट बदला : छपरा-बलिया-औड़िहार रेल खंड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। एक ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जायेगा।

छपरा-बलिया-औड़िहार रेल खंड पर ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
● 27-30 मार्च तक एवं दो अप्रैल को 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी● 27 मार्च व 1 अप्रैल को 14016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्स. औड़िहार मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी● 28-31 मार्च को 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस फेफना-मऊ के रास्ते चलेगी ● 29 मार्च, एक अप्रैल व तीन अप्रैल को 04651 जयगनर-अमृतसर स्पेशल छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेगी ● 29 मार्च एवं 31 मार्च को 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ के रास्ते चलेगी ● 29 मार्च,ं दो अप्रैल को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्स. औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी

● 1 अप्रैल को 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी ● 29 मार्च से 31 मार्च तक 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते जाएगी ● एक अप्रैल को 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलेगी ● 30 मार्च को 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल औड़िहार-फेफना के रास्ते चलेगी ● 31 मार्च को 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *