बिहार के छपरा में शराब पीकर अगस्त में 18 लोगों की मौत हुई थी, अब 32 लोगों ने जान गंवाई

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हॉस्पिटल में अभी भी कई लोगों का इलाज चल रहा है. कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी गंवाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब और छपरा का पुराना नाता है. इसके पहले भी छपरा के लोग शराब पीकर जान गँवा चुके हैं. बावजूद इसके लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं और मौत को गले लगा रहे हैं.

अगस्त का महीना था बिहार के छपरा में शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. 4 अगस्त को मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया भाथा गांव में अचानक मूवी वीडियो तब कोहराम मच गया जब 18 लोग शराब पीकर मारे गए. वर्तमान समय की तरह उस समय भी प्रशासन ने शराब पीने से मौत हुई है इस बात का इनकार किया था. हालांकि बाद में डीएम ने 91 लोगों की मौत शराब से हुई है इस बात को स्वीकार किया था.

इस बार डीएम साहब क्या बोल रहे हैं…

सारण में संदिग्ध परिस्थिति में कुछ की स्वाभाविक व कुछ व्यक्तियों की बीमारी से मौत होने का पता चला है। इनमें कुछ ऐसे भी मिले हैं जिनके बारे में मादक पदार्थों व जहरीली शराब के सेवन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है और प्रभावित घरों का सर्वे भी किया जा रहा है। -राजेश मीणा, डीएम, सारण

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *