अभी-अभी : छपरा शराब कांड में बड़ा एक्शन, SP ने मसरक थानेदार को किया निलंबित

सारण जहरीली शराबकांड में बड़ा एक्शन… सारण SP ने किया थानेदार को सस्पेंड… जानिए पूरी खबर… बिहार के छपरा से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि जहरीली शराब कांड में एक्शन लेते हुए सारण के एसपी ने मशरक पुलिस स्टेशन के थानेदार को निलंबित कर दिया है. अब तक किस घटना में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है.

कशिश न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार सारण के एसपी ने मशरख के थानेदार रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को निलंबित कर दिया है,जबकि मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के ताबदले एवं विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.

जहरीली शराब से 32 मरे, विधानसभा में बवालसारण अलग-अलग जगहों पर लोगों ने पी शराब, कई बीमार : बिहार के छपरा में शराब पीने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. संभावना व्यक्त की जा रही है क्या संख्या और आगे बढ़ सकती है. 24 घंटे में जिस तरह से मौत मामले में इजाफा हुआ है उससे आप कह सकते हैं कि यह संख्या 50 तक जा सकती है. पहले दो फिर 10 फिर 15 फिर 20 और अब 30 लोगों की जान जा चुकी है. पुष्टि करने से इंकार कर रहा था अब प्रशासन भी मान चुकी है यहां 32 लोगों ने शराब पीकर जान गवाई है.

बताया जाता है कि इलाज के दौरान कई लोगों के आंखों की रोशनी जा चुकी है. इन लोगों को देखने में परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद से पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान जारी कर दिया है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. शराब बेचने वालों को दबोचा जा रहा है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *