दो से अधिक बच्चे को बिहार की महिला मेयर ने दिया जन्म, खतरे में पड़ गई कुर्सी, देना होगा इस्तीफा

पटना 23 अप्रैल 2023 : बिहार में महिला मेयर के बच्चों ने फंसाई कुर्सी:2 बच्चे का रूल आड़े आया; नॉमिनेशन फॉर्म में गलत जानकारी पर आयोग ने मांगा जवाब : वर्तमान समय में जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर बिहार सहित पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. बीच बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि नगरपालिका कानून उल्लंघन मामले में छपरा की वर्तमान महिला मेयर की कुर्सी जा सकती है. विरोधी द्वारा दावा किया जा रहा है 2 से अधिक उनकी संतान है. जानकारों की मानें तो बिहार नगरपालिका कानून के अनुसार 2 से अधिक बच्चे वाले ना तो वार्ड पार्षद बन सकते हैं और नाम मेयर. बिहार में अभी कुछ महीनों पहले ही मेयर का चुनाव संपन्न हुआ है

छपरा की महिला मेयर का नाम राखी बताया जाता है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. महिला मेयर को अपने वकील के साथ आकर जवाब देने के लिए कहा गया है.

पूर्व मेयर सुनीता देवी ने वर्तमान मेयर राखी गुप्ता पर तीन बच्चा होने का आरोप लगाया गया है। आरोप में कहा गया है कि मेयर राखी गुप्ता के तीन संतान होने के बावजूद उन्होंने अपने शपथ पत्र और नामांकन फॉर्म में गलत जानकारी दी है। राखी गुप्ता के तीन संतान श्रीयांशी प्रकाश (14 वर्ष), शिवंशी प्रकाश (9 वर्ष) और श्रीश प्रकाश (6 वर्ष) हैं। आरोप है कि 2008 के बाद उन्हें ये तीन संतानें हुई हैं, लेकिन अपने नामांकन में उन्होंने सिर्फ दो के बारे में ही जानकारी दी।

वहीं, आरोप को लेकर मेयर राखी गुप्ता का कहना है कि उनके पति वरुण प्रकाश के मौसा ठाकुर प्रसाद और मौसी उर्मिला शर्मा निसंतान हैं। दोनों की अधिक उम्र होने के कारण संतान होने की संभावना भी नहीं है। ऐसे में उन्होंने पति की रजामंदी के बाद अपने

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *