बिहार के इस गांवमें नहीं था छठ घाट, महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर खरीदी 6 डिसमिल जमीन, घाट बनना शुरू
बेतिया: गांव में छठ घाट नहीं था, महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर खरीदी 6 डिसमिल जमीन, भू-स्वामी ने चार डिसमिल दान दी… घाट बनना शुरू, दो किमी दूर पड़ोसी गांव के घाट पर अर्घ्य देने में होती थी परेशानी, सार्वजनिक आयोजनों के लिए गांव में नहीं थी कोई ऐसी जगह, आपसी सहयोग से भूखंड खरीदने का लिया संकल्प, अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों से भी महिलाओं ने की थी मांग, यहां सामुदायिक भवन के लिए सांसद-विधायकों से लेंगी मदद
महिलाओं के सामूहिक प्रयास की बदौलत पिपरासी प्रखंड के कतकी गांव में इस साल छठ घाट के लिए 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो गई है। इस गांव में अब तक छठ घाट की व्यवस्था नहीं थी। महिलाओं को दो किलोमीटर दूर स्थित पड़ोसी गांव के घाट पर जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करना पड़ता था। स्वाभाविक रूप से व्रती महिलाओं को पड़ोसी गांव के छठ घाट तक सुबह व शाम आने जाने में काफी परेशानी होती थी। गांव में सार्वजनिक आयोजनों के लिए भी कोई जगह नहीं थी। एेसे में गांव की महिलाओं ने छठ घाट व सार्वजनिक आयोजनों के लिए आपसी सहयोग से भूखंड खरीदने का संकल्प लिया। संयोगवश गांव के पास ही यूपी के रहने वाले भूस्वामी अशोक केडिया की जमीन बिक रही थी। महिलाओं ने संगठित होकर उसमें कतकी चेक पोस्ट के पास जमीन लेने की तैयारी की। गांव के प्रति परिवार एक हजार रुपये का चंदा लगाया। इससे 1.50 लाख रुपए जमा हुआ। इस रुपए से अशोक केडिया की 6 डिसमिल जमीन खरीद की गई है। भूस्वामी अशोक केडिया ने अपनी तरफ से चार डिसमिल जमीन दानस्वरूप दी है।

आशा देवी, सुगंधी देवी, चंद्रावती देवी, विद्यावती देवी, संध्या देवी, गीता देवी, प्रभावती देवी, सुमंती देवी, ज्ञानती देवी, लीलावती देवी आदि ने बताया कि छठ पर्व के दौरान उन लोगों को दो किमी दूर जाना पड़ता था। छठ घाट की व्यवस्था के लिए उन लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से आग्रह किया था। कोई सुनवाई नहीं हुई।
कतकी गांव की महिलाओं ने इस जमीन पर छठ घाट बनाने के लिए रविवार को सफाई का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने जमीन पर उपजे खर पतवार आदि को काटना शुरू कर दिया है। घास सूखाने के लिए दवाई का छिड़काव भी लोगों ने किया है। लोग सांसद व विधायक से छठ घाट की जमीन पर सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग करेंगे, ताकि सार्वजनिक आयोजन में सहूलियत हो।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं
तेज प्रताप को मनाने पहुंचे लालू-राबड़ी, तेज प्रताप ने लालू यादव के पैर धुलकर पोंछे….VIDEO